वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पटवारियों ने तीन दिवसीय हड़ताल की शुरू

पे ग्रेड बढ़वाने और पटवारियों के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर राजस्व विभाग के पटवारियों ने दी रेवेन्यू पटवार एवं काननूगो एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है।;

Update: 2022-12-27 00:44 GMT

रोहतक। पे ग्रेड बढ़वाने और पटवारियों के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर राजस्व विभाग के पटवारियों ने दी रेवेन्यू पटवार एवं काननूगो एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले पटवारियों ने मांगें पूरी न करने पर काले बिल्ले लगाकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया था। पूर्ण हड़ताल की वजह से जिले की रोहतक, महम, सब तहसील लाखनमाजरा, सांपला और कलानौर में पटवारियों ने पैन नहीं चलाया। जिसकी वजह से लोगों को अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसोसिएशन का कहना है कि 28 दिसंबर तक सरकार ने मांगों को लेकर सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो फिर आंदोलन काे और आगे भी बढ़ाया जा सकता है। मालूम हो कि पटवारी जितने भी प्रशासकिय कार्य करते हैं, वे काले पैन से ही किए जाते हैं। दूसरी स्याही के पैन कहीं-कहीं ही प्रयोग में लाए जाते हैं।

दी रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान अनिल खोखर और महा सचिव रवि सैनी ने कहा कि पे ग्रेड बढ़वाने और पटवारियों के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर हम कई साल से सरकार को मांग पत्र भेज रहे हैं। लेकिन सरकार ने आज तक मांगों को लेकर सकारात्मक रूख नहीं अपनाया। खोखर ने कहा कि मांगें पूरी करना तो दूर की बात ही रही, सरकार ने तो ठीक से बातचीत भी अभी तक नहीं की है। पे ग्रेड न बढ़ने की वजह से पटवारियों का शोषण हो रहा है। जबकि सरकार को लाभ। प्रधान ने कहा कि पटवारियों से सरकार जितना काम करवा रही है, उसके एवज वेतन नहीं दिया जाता है।

महा सचिव रवि सैनी ने बताया कि अबकि पटवारी अपनी मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसलिए लगातार तीन दिन की हड़ताल शुरू की गई है। इन्होंने कहा कि राजस्व विभाग मेें जितना काम है, उसके हिसाब से पटवारियों के पद नहीं हैं। पद कम होने की वजह से पटवारियों पर कामकाज का ज्यादा बोझ बढ़ा गया है। हालत यह है कि शनिवार और रविवार को भी पटवारियों ने प्रशासनिक कार्य करने पड़ते हैं। पटवारी न केवल राजस्व विभाग का काम करते हैं, बल्कि सरकार के दूसरे कार्य भी पटवारियों से करवाए जाते हैं।

Tags:    

Similar News