छात्तर प्रकरण : जींद में सड़कों पर उतरे 3 दर्जन गांवों केे लोग व खापों के चौधरी, बोले : SC-ST एक्ट का दुरुपयोग कर बिगाड़ा जा रहा भाईचारा

थुआ तपा के तहत आने वाले गांव तथा खापों ने गांव छात्तर में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज करवाए गए मुकद्दमें को रद्द करने, भाईचारा खराब करने वाले और गांव की शांतिभंग करने वाले लोगों के खिलाफ शहर में रोष प्रदर्शन किया बाद में लघु सचिवालय पहुंच कर मांगों से संबंधित गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीसी साहिल गुप्ता को सौंपा।;

Update: 2022-01-04 18:01 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

थुआ तपा के तहत आने वाले गांव तथा खापों ने गांव छात्तर में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज करवाए गए मुकद्दमें को रद्द करने, भाईचारा खराब करने वाले और गांव की शांतिभंग करने वाले लोगों के खिलाफ शहर में रोष प्रदर्शन किया बाद में लघु सचिवालय पहुंच कर मांगों से संबंधित गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीसी साहिल गुप्ता को सौंपा। थुआ तपा के चौधरियों ने कहा कि गांव छात्तर तथा खापड़ को लेकर कुछ लोग धरना दे रहे हैं। जिसके चलते न केवल गांव की बल्कि जिले की छवि खराब हो रही है। एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग कर लोगों तथा समाज को ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर धरने का वहां ने नहीं उठाया गया और शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो थुआ तपा लघु सचिवालय के बाहर उसी धरने के बगल में धरना शुरु कर देगा। जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन तथा सरकार होगी। वहीं डीसी ने बुधवार को थुआ तपा के मौजिज लोगों की बैठक बुलाई है।

थुआ तपा के आह्वान पर गांव छात्तर तथा खापड़ में उपजे प्रकरण को लेकर थुआ तपा के तहत आने वाले 21 गांव के लोगों के अलावा दर्जनभर से ज्यादा खापों के चौधरी भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ अर्जुन स्टेडियम में एकत्रित हुए। जिसकी अध्यक्षता थुआ तपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। वक्ताओं ने कहा कि गांव छात्तर में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मामले को इतना जातिगत रंग दे दिया गया कि गांव का भाईचारा हाशिये पर चला गया। जिसका फायदा बाहरी लोगों ने उठाया और जातिगत राजनीति शुरु कर गांव को बदनाम कर दिया। जातिगत तौर पर लोगों को भड़काया जा रहा है। यहां तक की इंसाफ के नाम पर जींद में धरना शुरू कर दिया। जहां पर गांव को मुद्दा बना कर बदनाम किया जा रहा है। जिसे किसी भी सुरत में बर्दाशत नही किया जाएगा। गांव अपने स्तर पर अंदरुनी मामलों को सुलझाने में सक्षम है। खापें हमेशा सामाजिक ताने बाने को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। बावजूद इसके कुछ लोग अपने स्वार्थों के चलते भाईचारे में जहर घोल रहे हैं और गांव को बदनाम कर रहे हैं। एससी एसटी एक्ट के माध्यम से ब्लैकमेलिंग का खेल खेला जा रहा है।


उन्होंने कहा कि जो लोग भाईचारे को खराब कर रहे है और झूठे मुकद्में दर्ज करवा रहे हैं उनके बैंक खातों की जांच करवाई जाए और उनकों मुहिया करवाए गए असलहों के लाइसेंस रद्द किए जाए। जिसके बाद ग्रामीण सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीसी साहिल गुप्ता को सौंपा। उन्होंने चेताया कि अगर उचाना थाना में मुकदमा नंबर 375 को रद्द किया जाए। जिन लोगों को असलहा उपलब्ध करवाया गया है उनके लाइसेंस रद्द किए जाए। सामाजिक द्ववेश फैलाने का मामला दर्ज किया जाए और गांव को बदनाम करने के लिए दिए जा रहे धरने को लघु सचिवालय के बाहर नहीं हटाया गया तो थुआ तपा उसी धरने के बगल में अपना धरना शुरु कर देगा। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन तथा सरकार की होगी।


चल रहे धरने को पुलिस सुरक्षा देकर किया कवर

गांव खापड तथा छात्तर को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना चला हुआ है। थुआ तपा के प्रदर्शन को देखते हुए धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया। धरना स्थल के तीनों ओर पुलिस गाडिंयों को खडा कर दिया गया। वहीं पुलिसकर्मियों की श्रृख्लां भी धरने स्थल के आसपास बना दी गई। खुफियां विंगों के कर्मचारी लगातार अंदरुनी हालातों का जायजा ले अधिकारियों को अवगत करवाते रहें।

दूध के ड्रम व अन्य साजो सामान के साथ पहुंचे थुआ तपा के लोग

थुआ तपा के आह्वान पर पहुंचे गांव छात्तर व आसपास के गांव के लोग दूध के ड्रमों, गैस सिलेंडर, चूल्हे व चीनी के कट्टे लेकर पहुंचे थे। अर्जुन स्टेडियम में वक्ताओं के भाषण जारी रहे तो वहीं पर प्रदर्शन में पहुंचे लोगों के लिए चाय बनाने और वितरण करने का सिलसिला भी लगातार जारी रहा।

Tags:    

Similar News