जींद शहर के लोगों को हर 20 मिनट में मिलेगी सिटी बस सेवा की सुविधा
रोडवेज प्रबंधन द्वारा शहर में जो सिटी बसें शुरू की हैं उनका टाइम टेबल बनाते हुए बस क्यू शेल्टरों पर इसे चस्पा कर दिया है। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हर 20 मिनट में लोगों को सिटी बस सर्विस की सुविधा मिलेगी। लोग नए बस अड्डे से शहर में आने और बाजार आदि से नए बस अड्डे पर जाने के लिए सिटी बसों का प्रयोग कर सकेंगे।;
जींद डिपो प्रबंधन ने शहर के लोगों को सिटी बस सेवा की जानकारी मिल सके, इसे लेकर टाइम टेबल बनाया है। रोडवेज प्रबंधन द्वारा शहर में जो सिटी बसें शुरू की हैं उनका टाइम टेबल बनाते हुए बस क्यू शेल्टरों पर इसे चस्पा कर दिया है। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हर 20 मिनट में लोगों को सिटी बस सर्विस की सुविधा मिलेगी। लोग नए बस अड्डे से शहर में आने और बाजार आदि से नए बस अड्डे पर जाने के लिए सिटी बसों का प्रयोग कर सकेंगे।
गौरतलब है कि जब से नया बस अड्डा शहर के बाहर गांव पिंडारा शिफ्ट हुआ है तभी से शहर का बेहतर ट्रैफिक प्लान नहीं बन पा रहा है। कभी बसों को शहर के बाहर से तो कभी अंदर से चलाया जा रहा है जिसको लेकर आमजन परेशान हो रहा है। प्रशासन भी आमजन का कोई साथ नहीं दे रहा है। इसके चलते शहर में ऑटो चालकों द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है और 20 रुपये किराया वसूला जा रहा है। अब रोडवेज द्वारा चार सिटी बसों को नए बस अड्डे से टेंडरी मोड़ तक लगा दिया है। इसके तहत हर 20 मिनट में लोगों को सिटी बस सर्विस की सुविधा मिलेगी। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा जो किराया फिक्स किया गया है वह किराया वसूल किया जाए और सभी आटो तथा ई.रिक्शा में किराया सूची डिस्पले की जाएए ताकि झगड़े की नौबत नहीं आए।
नए बस अड्डे से टेडरी मोड़ के लिए इस समय चलेगी सिटी बस
सुबह आठ बजे, आठ बजकर 20 मिनट, आठ बजकर 40 मिनट, 9 बजे, 9 बजकर 20 मिनट, 9 बजकर 40 मिनट, 10 बजे, 10 बजकर 20 मिनट, 10 बजकर 40 मिनट, 11 बजे, 12 बजे, 12 बजकर 20 मिनट, 12 बजकर 40 मिनट, एक बजे, एक बजकर 20 मिनट, एक बजकर 40 मिनट, दो बजे, दो बजकर 20 मिनट पर नए बस अड्डे से टेंडरी मोड़ तक चलेंगी। इसी तरह टेंडरी मोड़ से सुबह 9 बजे नए बस अड्डे की तरफ बसें शुरू होंगीए जो शाम तीन से चार बजे तक चलेंगी।
हर 20 मिनट पर चलेगी सिटी बस सेवा : जीएम
जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि शहर में चार सिटी बसें चलाई गई हैं। बाकायदा शहर में चलने वाली सिटी बस सेवा बसों की समय सारिणी बना कर क्यू शेल्टर पर इसे चस्पा कर दी गई है। यात्री, क्यू शेल्टर से सिटी बसों का टाइम टेबल देख सकते हैं। हर 20 मिनट में सिटी बस सर्विस से लोगों को काफी राहत मिलेगी।