Fatehabad weather update : ठंड से कंपकंपाए लोग, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। फतेहाबाद जिले में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सोमवार देर शाम से ही गहरी धुंध छानी शुरू हो गई, जो मंगलवार दिनभर जारी रही। हालात यह थे कि सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। ठंड के कारण लोग थर-थर कांपते देखे गए। बाजारों में सामान्य से कम आवाजाही थी। हाइवे पर वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार अब तक का सबसे कोल्ड डे रहा। यहां का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पूर्व 26 दिसम्बर को यहां का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था।
दिसम्बर माह में इस बार बिलकुल बरसात नहीं हुई। आमतौर पर दिसम्बर माह में 8 से 10 एमएम बरसात होती रही है। अब जनवरी माह में भी आने वाले दिनों में मौसम वैज्ञानिक बरसात की कोई संभावना नहीं जता रहे। दिसम्बर व जनवरी माह का पहला सप्ताह ड्राई रहने व हिमाचल की पहाडि़यों में चल रही शीत लहर और नमी से रात्रि को ठंड ज्यादा बढ़ जाती है। इस कारण तापमान में गिरावट आ रही है। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 से 30 दिसम्बर तक बादलवाई रही, जिस कारण यहां का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री तक पहंुच गया था। 31 दिसम्बर व 1 जनवरी तक दिन में धूप निकलने से रात का तापमान 3 डिग्री तक लुढ़क गया। सोमवार रात्रि धुंध के प्रकोप से मंगलवार को पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहंुच गया। यह सर्दी के मौसम का दूसरा सबसे ठंडा दिन है।
दमा के मरीजों को सांस लेने में आ रही दिक्कत
बढ़ती धुंध के कारण दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वहीं बुखार व जुकाम के मरीजों की भी बढ़ोतरी हो रही है। नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष टुटेजा का कहना है कि सांस व दमा रोगियों को धुंध के समय में सांस लेने में दिक्कत आती है, इसलिए ऐसे रोगी घर से बाहर न निकलें और कमरे ही बैठे रहें। समय पर दवा लेते रहें। बुखार व जुकाम के रोगी भी बढ़ रहे हैं, इसलिए जितना हो सके, घरों में ही रहें। ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। गर्म पानी व विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें।
गेहूं के लिए फायदेमंद है धुंध
हाल ही में जिले में गेहूं की बिजाई हुई है। दिसम्बर के पहले 15 दिन दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा था। इस कारण गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही थी। अब सप्ताहभर से पड़ रही धुंध गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि इस धुंध से गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि अभी धुंध ओर पड़ेगी, जिससे गेहूं का तना मजबूत होगा और बालियों में दाने का फुटाव शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक राज्य में घना कोहरा छाने और कड़ाके की ठंड के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए प्रदेश में 6 जनवरी तक ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में 2 डिग्री की कमी आ सकती है।- डॉ. मदन खिचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग एचएयूए हिसार