महेंद्रगढ़ : शराब ठेके में लोगों ने लगाई आग, सेल्समैन ने भागकर बचाई जान

आग लगने से शराब ठेके में रखी 15 पेटी देशी पव्वा, 5 पेटी देशी आधा, 15 पेटी देशी बोतल, 10 पेटी बियर, 4 पेटी अंग्रेजी शराब तथा ठेके में रखा डी फ्रिज, एक इंनवर्टर व 2 बैटरी जल गई। घायल सेल्समैन जुगल को उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।;

Update: 2022-09-01 12:42 GMT

महेंद्रगढ़ जिले गांव झगड़ौली स्थित शराब ठेके पर बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। शराब ठेके में सो रहे सैल्समैन ने भागकर अपनी जान बचाई। आग में लगने से सेल्समैन दोनों पैर झुलस गए। घायल सेल्समैन में उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला रेवाड़ी के गांव भाकली निवासी बीरेंद्र ने महेंद्रगढ़-कनीना मार्ग पर गांव झगड़ौली में शराब ठेका खोला रखा है। शराब ठेके पर यूपी के जिला चतरा के गांव बिहाविला निवासी जुगल कुमार को सेल्समैन लगाया हुआ है। बुधवार को रात के करीब दो बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शराब ठेके में पट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के कारण शराब ठेका में सो रहे सेल्समैन के दोनो पैर आग झुलस गए। वह किसी तरह जान बचाकर शराब ठेके से बाहर निकला। इसके बाद फायरबिग्रेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई। महेंद्रगढ़ से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगने से शराब ठेके में रखी 15 पेटी देशी पव्वा, 5 पेटी देशी आधा, 15 पेटी देशी बोतल, 10 पेटी बियर, 4 पेटी अंग्रेजी शराब तथा ठेके में रखा डी फ्रिज, एक इंनवर्टर व 2 बैटरी जल गई। घायल सेल्समैन जुगल को उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सेल्समैन ने बताया कि 3 दिन पहले शराब ठेके पर उसे तीन चार व्यक्ति धमकी देकर गए थे। उन्होंने सैल्समैन को धमकी देते हुए कहा था तुम यहां से चले जाओं नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। पुलिस ने घायल सैल्समैन के ब्यान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News