बहादुरगढ़ में व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, पीजीआई में उपचार के दौरान मौत

मृतक के पेट पर होलिस्टर बैग (Hollister Bag) लगा था, गत 25 अक्टूबर को पावर हाउस चौक के नजदीक लगी मंडी में सब्जी खरीदने आया था। बताते हैं कि इसी दौरान वह बैग खाली करने लगा। कुछ युवकों ने उसे देखा तो आपत्ति जताई। वे युवक रवि की मजबूरी समझ नहीं पाए और झगड़ने लगे। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। युवकों ने रवि की बुरी तरह से पिटाई कर दी।;

Update: 2020-11-01 11:44 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

बिजली पावर हाउस चौक पर कुछ युवकों द्वारा बेरहमी से पीटे गए व्यक्ति ने पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रविवार को पोस्टमार्टम करा शव (Dead Body) परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक व्यक्ति की पत्नी की शिकायत (Complaint) पर सेक्टर-6 थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस (Murder case) दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान करीब 32 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। रवि लाइनपार का निवासी था। बताते हैं कि वर्ष-2019 में उसके पेट की नस फट गई थी। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसके पेट पर होलिस्टर बैग लगा दिया था। गत 25 अक्टूबर को रवि पावर हाउस चौक के नजदीक लगी मंडी में सब्जी खरीदने आया था। बताते हैं कि इसी दौरान वह बैग खाली करने लगा। कुछ युवकों ने उसे देखा तो आपत्ति जताई। वे युवक रवि की मजबूरी समझ नहीं पाए और झगड़ने लगे। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। युवकों ने रवि की बुरी तरह से पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव कर जैसे-तैसे उसे बचाया। मारपीट में रवि के पेट सहित अन्य हिस्सों में गहरी चोट आई। रवि को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

तीन थानों में घूमता रहा मामला

दरअसल, पावर हाउस चौक के आसपास तीन थानों की सीमाएं लगती हैं। अक्सर जब भी यहां कोई घटना या वारदात होती है तो, शिकायतकर्ताओं की परेशानी बढ़ जाती है। इस केस में भी ऐसा ही हुआ। जब 100 नंबर पर कॉल हुई तो मामला तीनों थानों के बीच घूमता रहा। पीडि़त परिवार को काफी परेशानी हुई, वहीं पुलिस की भी भागदौड़ बढ़ रही। उधर, पुराने घांवों पर दोबारा से प्रहार होने के चलते रवि दर्द से तड़पता रहा। आखिरकार शनिवार की रात को उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद सिटी पुलिस ने सेक्टर-6 थाना पुलिस को अवगत कराया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

आरोपितों की पहचान नहीं

रवि के साथ मारपीट करने वालों में दो से तीन युवक शामिल थे। अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है। ये युवक वहीं आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वहां लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। सेक्टर-6 से मामले के जांच अधिकारी हरिओम सिंह ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर मामला झगड़े का सामने आया है। जांच के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News