Jind News : मकान के बाहर प्रतिबंधित नशीली दवा बेचता एक व्यक्ति काबू

व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2023-05-03 06:26 GMT

Jind News : सीआईए स्टाफ नरवाना (CIA Staff Narwana) ने गांव अंबरसर में छापेमारी कर एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव अंबरसर निवासी संदीप नशीली दवाओं का कारोबार करता है। वह अपने मकान के बाहर नशीली गोलियों के साथ खड़ा हुआ है और ग्राहकों को गोलियां भी दे रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए संदीप को उसके मकान के बाहर से काबू कर लिया। पुलिसकर्मियों ने जब उसके पास मौजूद पॉलिथीन लिफाफे की जांच की तो उसमें प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम के 479 पत्ते बरामद हुए। जिनमें 4790 गोलिया पाई गई। पुलिसकर्मियों ने जब संदीप से प्रतिबंधित दवाओं से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। गढ़ी थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ कर्मियों की शिकायत पर संदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गढ़ी थाना के जांच अधिकारी हरिकिशन ने बताया कि आरोपी कहां से नशीली दवाइयां लेकर आ रहा था। उसके नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हैं इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- America भेजने का झांसा देकर हड़प लिए 35 लाख, 3 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Tags:    

Similar News