मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, 6 घंटे तक फूली रही प्रशासन की सांसे, ऐसे उतारा गया नीचे

यह व्यक्ति इससे पहले भी अप्रैल में टॉवर पर चढ़ चुका था। इसे उतारने के लिए टॉवर के नीचे प्रशासन द्वारा गद्दे बिछाए गए और समझाने के लिए प्रशासन ने एक कर्मचारी को टॉवर पर भेजा गया।;

Update: 2022-12-03 14:40 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

शनिवार सुबह कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के मेला ग्राउंड में खड़े बीएसएनएल के टॉवर पर एक व्यक्ति चढ़ गया। व्यक्ति के टॉवर पर चढ़ने की सूचना दोपहर करीब 12 बजे प्रशासन को लगी। व्यक्ति के टॉवर पर चढ़ने के कारण प्रशासन की सांसे फूल गई। व्यक्ति की पहचान राकेश निवासी क्योड़क के रूप में हुई। सूचना मिलते ही थाना कृष्णा गेट के प्रभारी दिनेश राणा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। 6 घंटे 20 मिनट बाद करीब 3 बजकर 20 मिनट पर व्यक्ति नीचे उतरा। यह व्यक्ति इससे पहले भी अप्रैल माह में सेक्टर 13 में बीएसएनएल एक्सचेंज के टॉवर पर भी चढ़ चुका है।

व्यक्ति को उतारने के लिए अस्थाई टॉवर के नीचे प्रशासन द्वारा गद्दे बिछाए गए। व्यक्ति को समझाने के लिए प्रशासन ने एक कर्मचारी को टॉवर के उपर भेजा। कर्मचारी के समझाने पर टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति राकेश नीचे आ गया। मौके पर मौजूद महिला रानी ने बताया कि इससे पहले भी राकेश पिपली रोड पर बीएसएनएल एक्सचेंज के टॉवर पर चढ़ा था। टॉवर से नीचे उतरते समय उसके पैर में चोट लग गई थी। पैर पर चोट लगने के बाद उसका कही जगह इलाज किया गया लेकिन राकेश को आराम नहीं आया। अपना इलाज करवाने की मांग को लेकर राकेश शनिवार को सुबह करीब 9 बजे अस्थाई टॉवर पर चढ़ गया।

महिला रानी ने राकेश की बात थाना कृष्णा गेट के एसएचओ दिनेश राणा से करवाई। एसएचओ दिनेश राणा ने मोबाइल पर राकेश को आश्वासन दिया कि वह नीचे आ जाए, उसका बेहतर अस्पताल में इलाज करवाया जाएगा। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजकर 20 मिनट पर राकेश को नीचे उतारा गया। नीचे उतरने पर पुलिस राकेश को एंबुलेंस में बैठाकर स्वास्थ्य चेकअप के लिए अस्पताल ले गई।

Tags:    

Similar News