जींद : संदिग्ध हालात में गायब व्यक्ति की मौत, बिफरे परिजनों ने सफीदों-पानीपत मार्ग पर लगाया जाम
जाम लगने की सूचना पाकर सफीदों शहर थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजन गायब व्यक्ति की बरामदगी की मांग पर अड़़े हुए हैं।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
सफीदों से गायब की व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव गांव रामपुरा के निकट गंदे नाले से बरामद कर लिया है। परिजनों ने एक व्यक्ति पर लेनदेन को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों के मुताबिक, सफीदों के वार्ड नंबर चार निवासी बलविंद्र रेस्टोरेंट पर मैनेजर का कार्य करता है। जिसका गांव पाजू कलां हाल आबाद सफीदों निवासी कृष्ण के साथ रुपयों का लेनदेन था। सोमवार देर शाम को कृष्ण बलविंद्र को पैसे देने की बात कह कर अपने साथ ले गया। देर रात को बलविंद्र के परिजनों ने फोन किया तो मारपीट के साथ-साथ बचाव-बचाव की आवाज आ रही थी। जिसके बाद परिवार के लोग बलविंद्र को ढूंढने के लिए निकल गए। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। बावजूद इसके बलविंद्र का कोई सुराग नहीं लगा।
वहीं मंगलवार सुबह बलविंद्र की सुरक्षित बरामदगी की मांग को लेकर परिजन सरनाखेड़ी मोड पर पहुंच गए और अवरोधक डाल कर सफीदों-पानीपत मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई । उसका शव गांव रामपुरा के निकट गंदे नाले से बरामद कर लिया है।
गायब व्यक्तिकी बाइक गांव रामपुरा के निकट गंदे नाले से निकालते नगर परिषद कर्मचारी।