Phd Admisson : हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी मेें दाखिले के आवेदन शुरू
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उपलब्ध पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदक 16 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।;
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Haryana Central University ) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उपलब्ध पीएचडी ( Phd Admisson ) कार्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उपलब्ध पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदक 16 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दाखिला पोर्टल लांच करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास की दिशा में प्रयासरत है।
विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर प्रो. फूल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न 30 विभागों में कुल 176 पीएचडी सीटों में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर तक चलेगी, जिसके पश्चात एक अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे चार अक्टूबर को जारी होंगे तथा साक्षात्कार हेतु पहली सूची 10 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। इसके पश्चात इन कार्यक्रमों में कोर्स वर्क की शुरूआत एक नवम्बर से प्रस्तावित है। प्रो. फूल सिंह ने बताया कि दाखिले के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक सहित विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक प्रभारी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।