छात्राओं के लिए फिर चलेंगी हरियाणा रोडवेज की पिंक बसें, कोरोना काल में लिया था एंबुलेंस का काम

रोडवेज अधिकारी विभिन्न रूटों पर सर्वे कर छात्राओं की संख्या के हिसाब से बसों को चलाएंगे। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आने वाली छात्राओं को सुविधा मिलेगी।;

Update: 2022-08-07 13:11 GMT

हरिभूमि न्यूज  : जींद

मार्च माह की शुरूआत में 2020 में छात्राओं के लिए जींद डिपो शामिल हुई पांच पिंक बसों को अब फिर से छात्राओं के लिए स्पेशल चलाया जाएगा। इसके लिए रोडवेज अधिकारी विभिन्न रूटों पर सर्वे कर छात्राओं की संख्या के हिसाब से बसों को चलाएंगे। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आने वाली लगभग तीन हजार छात्राओं को सुविधा मिलेगी। छात्राओं के लिए जींद डिपो में 2020 में पांच पिंक बस शामिल की गई थी। मार्च महीने के अंत में कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। बाद में गुलाबी बसों को एंबुलेंस के रूप में तबदील कर दिया गया था। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई तो इन गुलाबी बसों को विभिन्न रूटों पर चलाया गया लेेकिन स्पेशल के नाम डिपो में शामिल की गई बसों का लाभ छात्राओं को नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद इसी साल फरवरी माह के अंत में पांडू-पिंडारा स्थित नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू किया गया था। यात्रियों की सुविधा के लिए पिंक बसों को सिटी बस सर्विस के रूप में चलाया गया लेकिन इसमें विद्यार्थियों के पास मान्य नहीं थे।

तीन गुलाबी बसें खड़ी हैं वर्कशॉप में

सिटी बस सर्विस के रूप में चलााई गई गुलाबी बसों में यात्रियों की संख्या कम होती गई क्योंकि शहर के अंदर से गुजरने वाली बसों में ही यात्री बस स्टैंड पर आते हैं। ऐसे में इन गुलाबी बसों को अब सिटी बस सर्विस के रूप में बंद कर दिया गया है। एक बस जींद-गोहाना रूट पर चलती है तो एक बस सफीदों उपकेंद्र में है। वहीं तीन बस अभी वर्कशॉप में ही खड़ी हैं।

छात्राओं की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी बसें : जीएम

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि सर्वे करवा कर पिंक बसें छात्राओं के लिए चलाने का प्रयास रहेगा जिससे ग्रामीण क्षेेत्र की लड़कियों को पिंक बसों का लाभ मिल सकें। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जाए। शहर के अंदर से चलने वाली बसों में यात्री बस स्टैंड पर आते-जाते हैं। ऐसे में पिंक बसों को अब सिटी बस सर्विस के रूप में नहीं चलाना बंद कर दिया है।

Tags:    

Similar News