किसानों के लिए खुशखबरी : बाग लगाने के लिए फ्री में खोदे जाएंगे गड्ढे

बागवानी विभाग द्वारा आयोजित स्कीम में किसानों को नए बाग लगाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, इसके लिए किसान आधा एकड़ से 12.5 एकड़ तक अनुदान प्राप्त कर सकता है और यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कार्य करती है।;

Update: 2021-05-22 08:41 GMT

हरिभूमि न्यूज : महम

सरकार द्वारा बाग लगाने के लिए गड्ढे खोदने पर मनरेगा स्कीम के तहत पांच एकड़ तक के किसानों के लिए फ्री में गड्ढे खोदने की योजना है। इसके लिए किसान अपने खेत में गड्ढे खोदने के लिए जमीन की फर्द की प्रति एवं आधार कार्ड के साथ संबंधित उद्यान विकास अधिकारी के उपमण्डल कॉम्पलेक्स में स्थित कमरा नम्बर 103 कार्यालय महम में संपर्क कर सकते हैं। बाग लगवाने वाले किसान के खेत में खुदवाए जाने वाले गड्ढों का एस्टीमेट लेकर सीओ मनरेगा रोहतक को भेजने उपरान्त आपके खेत में फ्री में बाग के गड्ढे खोद दिए जाएंगे। जानकारी देते हुए एसडीएम गायत्री अहलावत ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा आयोजित स्कीम में किसानों को नए बाग लगाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, इसके लिए किसान आधा एकड़ से 12.5 एकड़ तक अनुदान प्राप्त कर सकता है और यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कार्य करती है। 

उद्यान विकास अधिकारी महम कमल सैनी ने बताया कि बाग लगाने के लिए सही समय रोहतक जिले की जलवायु के अनुसार बाग लगाने के लिए जनवरी, फरवरी व अगस्त से अक्टूबर तक का समय अति उत्तम है जैसे अंगूर, आडू, अलूचा, अनार, नाशपति, आंवला, बेर आदि लगाने के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक का समय बहुत अच्छा रहता है। सदा हरे रहने वाले पेड़ जैसे नींबु जाति, अमरूद, आम, जामुन, लीची, बेर आदि को अगस्त से अक्टूबर तक लगाना उपयुक्त है। इस समय मौसम कुछ ठंडा हो जाता है। यहां पर हम आगामी अगस्त से अक्टूबर में लगने वाले बागों के बारे में जरूरी सुझाव देते हैं जैसे बाग लगाने के लिए जमीन को अच्छी तरह से तैयार करके गड्ढे खोदकर ट्रैक्टर चलित मशीन का प्रयोग करें, इसमें आप 90 सेंटीमीटर चौड़े एवं गहरे गड्ढे खोद सकते हैं। इस एक मीटर गहराई व एक मीटर व्यास के गड्ढों मे ऊपर की आधी मीटर सतह की मिट्टी व गली-सड़ी गोबर की खाद को बराबर हिस्सों में व 2 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट को अच्छी तरह मिलाकर भरें, पौधे लगाने से पहले गडढों को खुला पानी दें, ताकि गड्ढों की मिट्टी अच्छी तरह बैठ जाए या फिर जुलाई अगस्त में वर्षा का पानी भरने से मिट्टी को अच्छी तरह बैठने दें, इसके बाद अगस्त सितंबर में पौधे लगाने के बाद पौधों को 30 एमएल क्लोरोपायरीफास प्रति गड्ढा पानी मिलाकर डालें। 

रोग रहित पौधे बागवानी विभाग से अधिकृत नर्सरी से लेने चाहिए

बाग लगाने के लिए पौधों की किस्म की जानकारी देते हुए बताया कि अच्छे व रोग रहित पौधे बागवानी विभाग से अधिकृत नर्सरी से लेने चाहिए। बाग लगाने के लिए पौधे की किस्म का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है, यदि अमरूद की बात करें तो हिसार सफेदा, हिसार सुरखा, अहलाबाद सफेदा, एल 49 ताईवान सफेदा आदि किस्में लगा सकते हैं। पौधे बढवार व कद में कम से कम 2 से अढाई फीट ऊंचे होने चाहिए तथा पेबंदी पौधे दो साल से पुराने नहीं होने चाहिए। बागवानी विभाग से अधिकृत रोहतक जिले में दो नर्सरियां हैं जिनमें जमींदार नर्सरी गांव भराण महम तथा किसान नर्सरी सुंदरपुर जींद रोड रोहतक में हैं।

Tags:    

Similar News