हरियाणा में बदले वाहन चलाने के नियम, ऐसी गलती करने पर धड़ाधड़ कटेंगे चालान

अब तक के आंकड़ों को खंगालने पर यह बात सामने आई है कि 80 फीसदी से ज्यादातर हादसे भारी वाहनों की वजह से ही हो रहे हैं। इन हादसों में न केवल बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं बल्कि अपने अंग खोकर आपाहिज भी हो रहे हैं।;

Update: 2022-04-26 18:15 GMT

डॉ.अशोक अंटवाल : अंबाला

नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने के लिए अब पुलिस खास योजना पर काम करेगी। योजना के तहत भारी वाहनों को टारगेट किया जाएगा। भारी वाहनों के कारण बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर चलने वाले ट्रकों व अन्य भारी वाहनों को पूरी तरह बाई ओर चलने की सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। अब तक के आंकड़ों को खंगालने पर यह बात सामने आई है कि 80 फीसदी से ज्यादातर हादसे भारी वाहनों की वजह से ही हो रहे हैं। इन हादसों में न केवल बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं बल्कि अपने अंग खोकर आपाहिज भी हो रहे हैं। इस योजना पर गंभीरता से काम करने के लिए अंबाला में एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस से जुड़े तमाम अधिकारियों की अहम मीटिंग बुलाई। इस दौरान नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने का रोडमैप तैयार किया गया। 

ओवरटेक लेन में गाड़ी चलाई तो होगा चालान

हादसों के रिकॉर्ड को खंगालने के बाद यह बात सामने आई है कि भारी वाहन जैसे बस व ट्रक ओवरटेक लेन में चलते हैं। इनके चालक अपनी सुविधा के हिसाब से लेन बदलते रहते हैं। आमतौर पर ज्यादातर चालक भारी वाहनों को ओवरटेक लेन में चलाते हैं। इसके कारण अक्सर छोटे वाहन चालक इन भारी वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों में भारी वाहनों व उनके चालकों को तो ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन छोटे वाहन चालक अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। या फिर हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं। अब पुलिस ने ओवरटेक लेन में भारी वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे वाहनों के न केवल चालान किए जाएंगे बल्कि जरुरी दस्तावेज न होने पर उन्हें इपाउंड करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जरुरी हिदायतें दी गई हैं।

बस व ट्रक चालकों को दी जाएगी सूचना

कार्रवाई से पहले पुलिस की ओर से नए नियमों की जानकारी बस व ट्रक चालकों को दी जाएगी। इसके लिए अब पुलिस की ओर से रोडवेज जीएम के साथ प्राइवेट बस ऑप्रेटरों को लेटर लिखने की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही ट्रक यूनियनों को भी नए नियमों से अवगत करवाया जाएगा। जरुरत पड़ी तो इसके लिए ट्रक चालकों के सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। हादसे की बड़ी वजह बनने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी कार्रवाई से अवगत करवाया जाएगा। एसपी की ओर से ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों को साफ आदेश दिए गए कि ओवरटेक लेन में वाहन चलाने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ हर हाल में ठोस कार्रवाई करनी है ताकि हादसों में असमय मौत का शिकार होने वाले लोगों की जान बचाई जा सके।

ओवरटेक लेन में चलने वाले वाहनों पर टारगेट

यह बिल्कुल सही है कि अब हम जिले में हादसे रोकने की विशेष प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसके लिए ओवरटेक लेन में चलने वाले वाहनों को टारगेट किया जाएगा। इन वाहनों के चालक अक्सर अपनी सुविधा के लिहाल से लेन चेंज करते हैं। इसी वजह से हादसे होते हैं। इसके लिए प्लान तैयार हो गया है। जल्द ही उसे लागू कर दिया जाएगा।नियम तोड़ने वाले हैवी वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। - जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी, अंबाला

Tags:    

Similar News