हरियाणा में नौकरियों में खेल कोटा खत्म करने से खफा हुए खिलाड़ी, सड़कों पर उतर किया प्रदर्शन
इस प्रदर्शन का नेतृत्व ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंद्र (Boxer Vijender) ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की तरह खिलाडिय़ोंं का भी हक मार रही है।;
भिवानी : नौकरियों में खेल कोटा खत्म किए जाने पर सरकार से खफा खिलाड़ी, कोच व विभिन्न संगठन सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंद्र ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की तरह खिलाडिय़ोंं का भी हक मार रही है और जब से खिलाडिय़ों का नौकरियों में कोटा था तो कई खिलाड़ी मैडल लेकर आएं। आज पूरे भारत वर्ष में हर गेम में हरियाणा के खिलाड़ी अव्वल रहते हैं। इसमें अगर कोटा खत्म होता है तो खिलाडिय़ों का मनोबल डाउन होगा।
उन्होंने कहा कि यदि खेल कोटा बहाल नहीं किया गया तो प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाएंगे, जिसके बाद राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे। द्रोणाचार्य अवॉडी जगदीश सिंह व संजय श्योराण कोच ने कहा कि अगर सरकार नौकरियों में कोटा बहाल नहीं करती है तो खिलाडिय़ों में निराशा की भावना फैल जाएगी। वे अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान व कांग्रेसी नेता संदीप सिंह तंवर ने कहा कि वे कंधे से कंधा मिलाकर खिलाड़ियों का साथ देंगे और जब तक चुप नहीं बैठेगे, तब तक सरकार यह कोटा बहाल नहीं कर देती। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सांई हॉस्टल भिवानी की सीट कम कर दी थी और खिलाडिय़ों ने संघर्ष किया तो सीट दोबारा बहाल की गई। अब खिलाडिय़ों का संघर्ष जब खत्म होगा, जब तक कोटा तीन से छह: प्रतिशत तक ना बढ़ा दिया जाए। प्रदर्शन संयुक्त खेल मोर्चा और विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों ने मिलकर किया और शहर में कई किलोमीटर लंबी लाइन बनाकर बाजार में होते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संयुक्त खेल मोर्चा के प्रधान विनोद पहलवान, पदम सिंह राठी, राजबीर फरटिया, फ्रूटी कोच, सुखबीर कोच, कैलाश गिल कोच, भूपेंद्र कोच, जगदीश एथलीट कोच, बिरेंद्र किरोड़ी, सुरेंद्र पहलवान, नीतू बॉक्सर, साक्षी, पूजा, तमन्ना, रामोतार आर्य, सुंदर पहलवान, आशीष बेनिवाल, किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश, बलबीर सिंह बजाड़, गंगाराम श्योराण, धीरज अखरिया, अपूर्व यादव, दलिप सांगवान, अनिल शेषमा, देशमुख दादरवाल, जोग तालु, प्रदीप गुजरानी, प्रिया गे्रवाल आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।