स्कॉलरशिप के लिए खिलाड़ियों को करना होगा 15 तक आवेदन

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग खिलाडि़यों को वर्ष 2019-20 के दौरान अर्जित उपलब्धियों के आधार पर छात्र-छात्राओं को स्कोलरशिप प्रदान करेगा।;

Update: 2020-11-16 12:07 GMT

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने अनुसूचित वर्ग सहित अन्य सभी वगोंर् के खिलाडि़यों (players) को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। अनुसूचित वर्ग में वहीं खिलाड़ी छात्रवृत्रि के लिए आवेदन कर सकता है, जिसकी वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग खिलाडि़यों को वर्ष 2019-20 के दौरान अर्जित उपलब्धियों के आधार पर छात्र-छात्राओं को स्कोलरशिप प्रदान करेगा। एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक खिलाडि़यों की जो भी उपलब्धियां हैं, उन्हीं के आधार पर यह छात्रवृत्रि दी जाएगी। ये उपलब्धि राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हो।

अनुसूचित वर्ग के खिलाड़ी के लिए वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र व सत्यापित जाति-प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य (mandatory) है। छात्रवृत्रि के लिए खिलाड़ी अपने खेल प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज के फोटो, रिहायशी प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान-पत्र, नशा ना करने का हलफनामा आवेदन के साथ जमा करवाएं।

ये आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकरी कार्यालय, किसान मॉडल स्कूल भवन दादरी में लिए जाएंगे। इसकी अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि स्पोर्टस स्कोलरशिप के आवेदन केवल स्कूल और कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थी ही कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News