Pm Kisan Yojana : किसान फटाफट करवाएं यह काम, नहीं तो अटक जाएंगे आपके दो हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जो लघु एवं सीमांत किसान छह हजार रुपये वार्षिक सहायता राशि ले रहे हैं। अब उन किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवानी होगी।;
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत लाभ ले रहे किसानों को ई-केवाईसी का वैरिफिकेशन करवाना है। सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। कोई भी किसान आधार कार्ड साथ ले जाकर वैरिफिकेशन का कार्य किसी भी सीएससी पर जाकर करवा सकता है। महेंद्रगढ के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जो लघु एवं सीमांत किसान छह हजार रुपये वार्षिक सहायता राशि ले रहे हैं। अब उन किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवानी होगी।
इस योजना के लाभार्थी किसानों के ई-केवाईसी के वैरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य आगामी 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। उसके बाद ई-केवाईसी वैरिफिकेशन करवा चुके किसान ही संबंधित सरकारी योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी किसान अपना वैरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें लगातार संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। पुनिया ने बताया कि सभी लाभार्थी किसान ई-केवाईसी अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र से बायोमैट्रिक के द्वारा या स्वयं अपने मोबाइल फोन के माध्यम से करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान को पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर फार्मर कॉर्नर के अन्दर ई-केवाईसी पर क्लीक करके अपने आधार नम्बर भरना होगा। इसके पश्चात किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा जिसको भरने के बाद किसान की ई-केवाईसी पूर्ण हो जाएगी। उपनिदेशक कृषि डा. वजीर सिंह ने बताया कि फिलहाल जिला महेंद्रगढ़ में 104348 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रुपये का लाभ ले रहे हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाती है ऐसे में नीति के अनुसार उसका वैरिफिकेशन जरूरी होता है।
किसान मूल दस्तावेजों की प्रति जमा करवाएं
इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला के जिन किसानों ने पंजीकरण करवाया था तथा अब तक अपने मूल दस्तावेज की प्रति जमा नहीं करवाई है वे किसान इसी माह कृषि तथा कल्याण विभाग कार्यालय में अपने मूल दस्तावेजों की फोटो प्रति जमा करवाएं। इस संबंध में उपनिदेशक कृषि डा. वजीर सिंह ने बताया कि जिले के बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होने सीएससी व स्वयं के स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण किया है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पास बुक, परिवार पहचान पत्र, मूल फार्म नम्बरदार व संबंधित पटवारी के हस्ताक्षर सहित तथा ऑनलाइन किए हुए आवेदन की प्रति) जमा नहीं करवाई है।
ऐसे सभी किसान इसी माह उप निदेशक कृषि तथा किसान कल्याण विभाग नारनौल के कार्यालय में जमा करवाएं। इसके अलावा जिनके खाता संख्या एवं आईएफएससी की त्रुटियां पाई गई है उन किसानों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे किसान भी कार्यालय में अपने मूल दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पास बुक व आईएफएससी सहित पहुंचकर अपने फामार्े की त्रुटियों को दुरूस्त करवा लें, ताकि इस स्कीम का फायदा मिल सके।