PM Kisan Yojana : ई-केवाईसी के लिए सरकार ने किसानों को दिया एक और मौका

जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएगा उसको आगामी किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी।;

Update: 2022-08-15 01:32 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

किसानों का आर्थिक सहयोग करने के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Scheme ) चला रखी है। आगे भी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवानी होगी। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएगा उसको आगामी किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डा. हरदीप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ जिले में लगभग एक लाख लाभार्थी हैं, जिसमें से अभी तक 81 हजार 706 ने अपना ई-केवाईसी करवा लिया है। जिले के कुल 81 फीसदी किसानों ने अपना ई-केवाईसी करवाया है। अभी भी जिले में 19421 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है। अगर यह किसान अपना ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे तो इन्हें आगामी किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी और वे इस योजना से सदा के लिए बाहर हो जाएंगे। इस योजना के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन सरकार ने किसानों को एक और मौका दिया है। महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को इस बारे में जागरूक करें और उन्हें बताएं कि अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर करवाएं अथवा खुद पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपना ई-केवाईसी करें।

सिंह ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि का लाभ देने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। इस सिस्टम से अपात्र लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। सरकार का मकसद है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से न छूट पाए। सिस्टम में सौ फीसदी पारदर्शिता के लिए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मेरी फफसल मेरा ब्यौरा की समीक्षा करते हुए बताया कि जिल में खरीफ सीजन की फसल की सरकारी बिक्री के लिए 66.38 फीसदी क्षेत्र पंजीकृत हो चुका है। उन्होंने इस लक्ष्य को 75 फीसदी तक ले जाने के निर्देश दिए हैं। 

Tags:    

Similar News