प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : रेहड़ी व फड़ी संचालकों को 50 हजार रुपए तक मिल रहा ऋण, जानें- पूरा प्रोसेस

पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी व फड़ी संचालकों को उनका कार्य शुरू करवाने के लिए दस हजार रुपए ऋण मुहैया करवाया जाता है, जो 12 आसान किस्तों में चुकाना होता है। इसमें 7 प्रतिशत ब्याज केंद्र सरकार और 2 प्रतिशत ब्याज हरियाणा सरकार वहन करती है;

Update: 2023-02-21 05:56 GMT

रोहतक। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों व पथ-विक्रेताओं के जीवन उत्थान में बहुत ही कारगर साबित हो रही है। इस योजना से उनके परिवार की समृद्धि के द्वार खुल रहे हैं और गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है। इससे गरीब परिवारोंं के लोग समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहरी क्षेत्र के गरीब एवं जरूतमंद व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई जा रही है। इसमें रेहड़ी व फड़ी संचालकों को 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का ऋण मुहैया करवाया जाता है। इसी में स्वनिधि से स्मृद्घि योजना है, जिसमें समय पर ऋण अदा करने वालों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली केंद्र सरकार की आठ प्रमुख योजनाओं जैसे पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकरण, वन नेशन-वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व पीएम मातृ वंदना योजना से जोड़ा गया है, जो इनका लाभ ले सकते हैं।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी व फड़ी संचालकों को उनका कार्य शुरू करवाने के लिए दस हजार रुपए ऋण मुहैया करवाया जाता है, जो 12 आसान किस्तों में चुकाना होता है। इसमें 7 प्रतिशत ब्याज केंद्र सरकार और 2 प्रतिशत ब्याज हरियाणा सरकार वहन करती है। इसके अलावा लाभार्थियों द्वारा डिजीटल लेन-देन करने पर हर महीना 100 रुपए इनके खाते में आते हैं, यानि इनकी ब्याज राशि एक तरह से माफ हो जाती है। दस हजार रुपए का समय पर ऋण अदा करने वाले 20 हजार रुपए ऋण ले सकते हैं, जो कि उनको 18 महीने में चुकाना होता है और यह ऋण समय पर अदा करने पर वे 50 हजार रुपए का ऋण ले सकते हैं, जो उनको 36 महीने के लिए दिया जाता है।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के बारे में शहरी स्थानीय निकाय व संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। स्वनिधि से समृद्घि योजना के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने जरूरतमंद लोगों से इस योजना का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने की अपील की है।

Tags:    

Similar News