हिसार में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

इस दौरान तस्करों के परिवार ने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें साइड में ले जाकर बैठा दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।;

Update: 2022-09-22 07:01 GMT

हिसार : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने वीरवार को हिसार में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने तस्करों द्वारा सिविल अस्पताल की जमीन पर अवैध रूप से बनाए मकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया।  इस दौरान तस्करों के परिवार ने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें साइड में ले जाकर बैठा दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल की जमीन पर कब्जा करके अंबेडकर बस्ती के कुछ लोग रहते हैं। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अंबेडकर बस्ती में नशे का कारोबार किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस ने दबिश भी दी और कई बार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

पिछले दिनों अंबेडकर बस्ती की महिला काली को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत द्वारा जेल भेजा गया था। इसके अलावा कुलदीप नाम का एक शख्स नशा तस्करी के आरोप में फरार चल रहा है। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की जिसके तहत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों को गिराने की प्रक्रिया से संबंधित जरूरी कार्रवाई शुरू की।दो दिन पहले दोनों तस्करों के मकानों पर डीसी की तरफ से मकानों को गिराने का नोटिस चस्पा किया गया था। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद आज सुबह भारी संख्या में पुलिस बल जेसीबी मशीन दमकल विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू की इसी बीच तस्करों के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और उन्हें मौके से हटा दिया। उसके बाद पुलिस ने मकान को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News