पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रतिया में दर्जनों होटल व कैफे पर रेड, हिरासत में लिए दर्जनों युवक-युवतियां

सीआईए स्टाफ की टीम ने रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे एक दर्जन के करीब होटल व कैफे में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दर्जन से अधिक युवक व युवतियां होटल में मिले, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए सिटी थाना लाया गया। पुलिस होटल संचालकों से भी पूछताछ कर रही है।;

Update: 2023-03-20 12:56 GMT

हरिभूमि न्यूज. रतिया। सीआईए स्टाफ की टीम ने रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे एक दर्जन के करीब होटल व कैफे में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दर्जन से अधिक युवक व युवतियां होटल में मिले, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए सिटी थाना लाया गया।

छापामार कार्रवाई के दौरान एक होटल से एक युवक, युवती ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी और घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गए। पुलिस कार्रवाई से सारा दिन होटल व कैफे संचालकों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस उप अधीक्षक शुक्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। 


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने अपराधों की रोकथाम के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था। टोल फ्री नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे दर्जनों होटल व कैफे में पिछले काफी समय से गैर कानूनी कार्य करवाए जाते हैं और इस पर इन होटलों में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है। इस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कपिल सिहाग के नेतृत्व में 5 टीमों ने बस स्टैंड के पीछे स्थित होटलों पर छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।


पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न होटल के गेट बंद कर दिए गए और जब अंदर जांच की तो उनमें संदिग्ध परिस्थितियों में काफी संख्या में प्रेमी जोड़े व युवक-युवतियां बैठे हुए थे। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जय सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा 3 दर्जन से भी अधिक युवक-युवतियों को पूछताछ के लिए रतिया शहर के थाना में ले जाया गया, साथ ही होटल मालिकों को भी पूछताछ के लिए काबू किया गया। इस दौरान एक युवक-युवती दूसरी मंजिल से होटल की बैक साइड में कूद गए और मौके से फरार हो गए। दोपहर बाद उप पुलिस अधीक्षक शुक्रपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विभिन्न होटल की जांच की।


हाेटलों में काफी समय से हो रहे है गलत काम

शहर वासियों का कहना है कि नए बस स्टैंड के पीछे चल रहे होटलों में पिछले काफी समय से गलत काम करवाए जाते हैं और पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा यहां जो कार्रवाई की गई है, उससे गलत काम बंद हो जाएंगे। उप पुलिस अधीक्षक शुक्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत थी कि कुछ होटल व कैफे में इस तरह की गतिविधियां होती है कि उनकी जांच की जानी जरूरी है।

शिकायत के आधार पर पुलिस की टीमों द्वारा जांच की गई है और पूछताछ के लिए काफी संख्या में युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। रतिया थाना अध्यक्ष जय सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा इस मामले में गहन रूप से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News