नारनौल : कृष्णावती नदी में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, जिले भर में पुलिस अलर्ट

हमले के बाद मौके पर पहुंचकर डीएसपी नरेंद्र सांगवान, एसएचओ नांगल चौधरी, एसएचओ शहर नारनौल, एसएचओ निजामपुर और सीआईए नारनौल भारी पुलिस बल के साथ नदी की छानबीन की।;

Update: 2022-08-25 06:31 GMT

हरिभूमि न्यूज  : नारनौल

कृष्णावती नदी जाजमा की ढाणी में अवैध खनन की सूचना पाकर बुधवार रात साढे सात बजे माइनिंग आफिसर निरंजन लाल व माइनिंग इंस्पेक्टर दीपक ने अपने सात-आठ कर्मचारियों के साथ अवैध भर रहे बजरी ट्रेक्टरों पर रेड डाली। माइनिंग विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर मालिक वाहनों को छोड़कर भाग गए। माइनिंग विभाग की टीम ने ट्रेक्टर के नंबर व चेचिस नंबर नोट कर रहे थे। इसी दौरान 30-40 लोग आए और टीम पर पत्थरबाजी करने लगे। टीम ऐसा माहौल देखकर भाग खड़ी हुई और एसएचओ नांगल चौधरी को फोन पर हालात से अवगत करवाया।


एसएचओ नांगल चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर मालिकों ने अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भाग गए। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक खाली ट्रॉली मौके पर रह गई। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर बाड़े में खड़ा कर दिया गया है। मौके पर रात को डीएसपी नरेंद्र सांगवान, एसएचओ नांगल चौधरी, एसएचओ शहर नारनौल, एसएचओ निजामपुर और सीआईए नारनौल भारी पुलिस बल के साथ नदी की छानबीन की, परंतु मौके पर उपरोक्त के अलावा कुछ नहीं मिला और पुलिस मुकदमा दर्ज करने लग रही है माइनिंग विभाग की टीम ने अपनी तहरीर में 19 ट्रैक्टर के चेचिस नंबर दिए हैं।

Tags:    

Similar News