डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि को गिरफ्तार करके बदमाशों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।;
हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद (भूना)
कुलां रोड पर शुगर मिल के पास एक सुनसान कमरे में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को भूना पुलिस ने मौके पर काबू किया है। पुलिस ने इनके पास से चाकू, लोहे की रॉड, लकड़ी के डंडे, एक पिकअप गाड़ी एवं पल्सर मोटरसाइकिल मौके से बरामद किया है।
पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि को गिरफ्तार करके बदमाशों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई अशोक कुमार सोमवार की देर रात्रि को रतिया कैंचियों के पास गश्त पर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। एक मुखबिर ने एएसआई अशोक कुमार को सूचना दी कि शुगर मिल के पास सुनसान जगह पर एक कमरे में 5-6 बदमाश बैठे हुए हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं। इनके पास तेजधार हथियार भी हो सकते हैं। कमरे के बाहर एक पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल भी खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने कमरे की चारों ओर घेराबंदी कर दी।
एएसआई ने नजदीक जाकर कमरे से सुना कि बदमाश आपस में वाहनों को योजनाबद्ध तरीके से लूटने की बात कर रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें ललकारा और मौके पर काबू कर लिया। हिरासत में लिए गए बदमाशों की पहचान जिला कैथल के गांव बालू निवासी सुनील कुमार, जिला जींद के गांव सुंगल निवासी मुकेश कुमार, शनि देव मंदिर कॉलोनी निवासी अश्वनी उर्फ मक्खन, आदमपुर निवासी प्रवीण कुमार व मुनीष तथा भाणा निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
मौके पर खड़ी पिकअप गाड़ी अश्वनी उर्फ मक्खन तथा मोटरसाइकिल सुनील कुमार ने अपनी बताई है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे में टॉर्च बैटरी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां उन्हें जेल हिसार भेज दिया है।