12 साल से फरार मोस्ट वांटेड सुरेंद्र उर्फ छोटू को पुलिस ने पकड़ा
इस मामले में पहले ही पुलिस 11 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इनमें से ज्यादातर आरोपियों को अदालत मुजरिम करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला
सीआईए स्टाफ वन ने हत्या के मामले में 12 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड आरोपी वाल्मीकि बस्ती के सुरेंद्र उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। अब रिमांड जरिए आरोपी से पूछताछ करने की तैयारी हो रही है। इस मामले में पहले ही पुलिस 11 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इनमें से ज्यादातर आरोपियों को अदालत मुजरिम करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है।
दरअसल सिटी के चरखी मोहल्ला के रहने वाले तलविन्द्र सिंह ने 6 नवंबर 2009 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि डीएवी कॉलेज अम्बाला शहर के सामने आरोपी अमित, साहिल, मोंटी, सुरेन्द्र उर्फ छोटू, जसराम, राधे, रोहित बाबू, अमन उर्फ बिल्ला, अमन उर्फ पहाड़िया, डोगरा, ने 4/5 अन्य लड़कों के साथ मिलकर उसके भाई अमनेन्द्र पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। हमले में बुरी तरह जख्मी हुए अमनेंद्र ने बाद में दम तोड़ दिया था। तब पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान सुरेंद्र उर्फ छोटू फरार हो गया था। लंबे समय तक पुलिस उसकी तलाश करती रहे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया। इसी वजह से अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। साथ ही आरोपी को मोस्ट वांटेड आरोपियों की श्रेणी में डाल दिया गया। अब जांच के दौरान ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।