डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पहुंचने से पहले पुलिस ने 12 किसान नेताओं को हिरासत में लिया

आजाद नगर स्थित अंबेडकर भवन में होने वाले समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल होंगे, वहीं किसान भाजपा और जेजेपी के नेताओं का विरोध कर हैं।;

Update: 2021-04-14 07:13 GMT

रेवाड़ी : अंबेडकर चौक पर डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पहुंचने का विरोध करने के लिए बावल से कार में सवार होकर निकले किसान नेताओं को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शहर में प्रवेश करने से पहले ही हिरासत में ले लिया।

विशेष रणनीति बनाकर किसानों ने रेवाड़ी पहुंचने पर डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम बनाया था। पुलिस ने डिप्टी सीएम के रेवाड़ी पहुंचने से पहले ही किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा डिप्टी सीएम आजाद चौक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम भी शामिल होंगे। पुलिस ने रामकिशन महलावत सहित 12 किसान नेताओं को हिरासत में लिया है।

बता दे कि आजाद नगर स्थित अंबेडकर भवन में होने वाले इस समारोह से पूर्व डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की उपस्थिति में डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News