पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, संदिग्ध ई-मेल के साथ आई अटैचमेंट फाइल को ओपन न करें
रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि कभी भी किसी अंजान व्यक्ति के साथ सत्यापन कोड सांझा न करें। सोशल मीड़िया खातों के लिए दो-चरणीय सत्यापन को सक्रिय करें।;
रोहतक। धोखेबाज व्यक्ति आमजन को ठगने के अलग-अलग तरीकों अपना रहे हैं। आजकल व्हाट्सएप हाईजैक कर धोखाधाड़ी (Fraud) कर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मैसेज या ईमेल से प्राप्त संदिग्ध लिंक को ओपन न करें। संदिग्ध ई-मेल के साथ आई अटैचमेंट फाइल को ओपन न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की डिटेल, ओटीपी, पिन आदी सांझा न करें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल आदि को सुरक्षित पासवर्ड से सुरक्षित रखें। व्हाट्सएप वेरिफिकेशन कोड को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। साइबर अपराध से संबंधित शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 155260, 7814641313 पर संपर्क कर सकते हैं।
एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि कभी भी किसी अंजान व्यक्ति के साथ सत्यापन कोड सांझा न करें। सोशल मीड़िया खातों के लिए दो-चरणीय सत्यापन को सक्रिय करें। यह खाते की सुरक्षा को बढ़ाएगा और भले ही जालसाज को सत्यापन कोड मिल जाए लेकिन फिर भी अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी।पिन या किसी अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछने वाले व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें। मैसेजिंग एप्स या सोशल मीडिया ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं भेजता है। यदि आपने किसी के साथ पिन साझा किया है तो तुरंत अपने व्हाट्सएप अकाउंट को फिर से सत्यापित करें।