देह व्यापार को लेकर टोहाना में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, दो महिलाओं को पकड़ा

पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक व महिला मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।;

Update: 2023-12-06 14:26 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद/टोहाना। स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार करवाने का टोहाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने रात को उक्त स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और इशारा मिलते ही स्पा सेंटर पर रेड कर दी। इस दौरान टीम ने रोहतक की रहने वाली दो महिलाओं को मौके से काबू किया जबकि स्पा सेंटर संचालक व महिला मैनेजर मौके से गायब मिली। पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक व महिला मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

डीएसपी टोहाना शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टोहाना में चण्डीगढ़ रोड पर गोल्डन ग्लो स्पा सैंटर में महिला मैनेजर व विक्की उर्फ विकास निवासी पटियाला चौक, जींद बाहर से महिलाएं लाकर अनैतिक देह व्यापार करवाते हैं। आज भी दो महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार करवाने के लिए बाहर से लाकर स्पा सेंटर पर रख हुआ है। इस पर डीएसपी ने थाना शहर टोहाना के एसएचओ रामपाल सिंह को महिला पुलिस कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचने को कहा। सूचना के बाद वे भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई गई। इसके तहत एक पुलिस कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर 500-500 रुपये के दो नोट देकर उक्त स्पा सेंटर पर भेजा गया। इसके बाद बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिस कर्मचारी ने स्पा सैंटर में जाकर बातचीत की, पैसे दिए और बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सैंटर पर छापा मारा। पुलिस ने वहां काउंटर पर बैठी दो महिलाओं से पूछताछ की तो दोनों ने स्वयं को रोहतक की रहने वाली बताया। पुलिस ने काऊंटर से कुछ नकदी और कंडोम बरामद किए। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें स्पा सेंटर मालिक विकास व उसकी महिला साथी सेंटर पर काम करने के लिए लाए थे और यहां आकर कहा कि उन्हें स्पा सेंटर पर काम के साथ देह व्यापार का काम भी करना पड़ेगा। दबाव और लालच में आकर वे यह काम करने लगी। आज मैनेजर विकास व उसकी महिला साथी दोनों बाहर गए हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने विकास व उसकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद में धड़ल्ले से स्पा सेंटरों के नाम पर हो रहा देह व्यापार का धंधा

फतेहाबाद में अनेक स्थानों पर आबादी वाले क्षेत्रों में रेस्टोरेंट, होटल व स्पा सेंटरों के नाम पर अवैध गतिविधियां धड़ल्ले से चल रही हैं। यहां अनेक लोगों द्वारा रेस्टोरेंट का बोर्ड लगाकर संदिग्ध गतिविधियां चलाई जा रही है। शहर की 4 मरला कालोनी, जीटी रोड पर रतिया मोड के पास, हुडा सैक्टर व भट्टू रोड पर अनेक स्थानों पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। ये दुकानें प्रेमी जोड़े के मिलने के लिए स्वर्गस्थली बनी हुई हैं। आवारा किस्म के लोग यहां भोली-भाली लड़कियों को लाकर उनका नाजायज फायदा उठाते हैं। पुलिस भी अभी तक ऐसे लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

Tags:    

Similar News