स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, दो युवतियां और एक युवक जिस्म फिरोशी करते पकड़े
पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा होता है। छापेमार कार्रवाई के दौरान कुछ लोग वहां से निकलने में कामयाब हो गए।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
पुलिस ने रेवाड़ी के सेक्टर-5 में चल रहे एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 2 युवतियों और एक युवक को जिस्म फिरोशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को थाने ले जाने के बाद पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि इस सेक्टर में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा होता है। सूचना के आधार पर महिला थाना और मॉडल टाउन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरूवार सायं को स्पा सेंटर पर दबिश दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमार कार्रवाई के दौरान कुछ लोग वहां से निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने 2 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर में बाहर से लड़कियां बुलाकर इस कार्य को अंजाम दिया जाता रहा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और केस दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी। मॉडल टाउन थाना प्रबंधक रणसिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि इस मामले में कितने और लोग शामिल हैं।