पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामला : दूसरे के स्थान पर पेपर देने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, अभी और पुलिस वाले भी फसेंगे

आरोपित की पहचान सोनीपत निवासी लोकेश के रूप में हुई है और उसकी फरीदाबाद में ड‍्यूटी है। वहीं रोहतक डीएसपी के गनमैन सिपाही प्रवेश की भी पुलिस को तलाश है।;

Update: 2021-08-10 16:14 GMT

करनाल। सात अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस कर्मी है और फरीदाबाद में ड‍्यूटी है। उसकी पहचान सोनीपत निवासी लोकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं दूसरी ओर रोहतक डीएसपी का गनमैन सिपाही आरोपी प्रवेश पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

7 अगस्त को सिपाही पद की लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ ने सूचना के आधार पर जीटी रोड स्थित एक होटल की पार्किंग से कार सवार सोनीपत के गांव माहमा निवासी रौनक व रोहतक की एकता कॉलोनी निवासी मोहित को पकड़ा था। इसी दौरान प्रवेश नाम का व्यक्ति जो कि हरियाणा पुलिस में तैनात है, उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो बोलेरो गाड़ी में बैठा था और उस गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिखा था। वह पुलिस को देखकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी रौनक व मोहित से पूछताछ की तो पता चला कि रौनक की परीक्षा आरोपी सोनीपत के खुबडू गांव निवासी विक्की दे रहा था। पुलिस ने डीएवी पीजी कॉलेज में पहुंचकर विक्की को पकड़ा तो उसने बताया कि उसकी परीक्षा बिजेंद्र निवासी गांव मारोत झज्जर दे रहा है। पुलिस ने उसी दौरान बिजेंद्र को भी पकड़ लिया था जो सीआईएसएफ का जवान भी है।

बोलेरो गाड़ी का नहीं लगा सुराग

इस मामले में पुलिस की पूरी जांच आरोपी पुलिस कर्मी प्रवेश पर अटकी है, वहीं पुलिस अभी तक उस बोलेरो गाड़ी के मालिक का भी पता नहीं लगा पाई। जिस पर हरियाणा सरकार लिखा था, क्योंकि जब पुलिस ने जीटी रोड पर होटल की पार्किंग से आरोपी रौनक को पकड़ा था तो वहां से आरोपी प्रवेश उसकी बोलेरो गाड़ी में सवार था और उसी गाड़ी से फरार हो गया था।

Tags:    

Similar News