यमुनानगर : आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिस चौकी प्रभारी को किया गिरफ्तार

पुलिस चौकी प्रभारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार गांव धौडंग निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी में किसी ने शिकायत दी थी।;

Update: 2023-03-26 13:38 GMT

हरिभूमि न्यूज. रादौर/यमुनानगर

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम पंचकूला ने रविवार शाम को खेडी लक्खा सिंह पुलिस चौकी प्रभारी कंवल को एक व्यक्ति से 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया । पुलिस चौकी प्रभारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। 

जानकारी के अनुसार, गांव धौडंग निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी में किसी ने शिकायत दी थी। आरोप है कि चौकी प्रभारी कंवल ने उपरोक्त मामले को रफा-दफा करने के लिए धौडंग के व्यक्ति से हजारों रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिस पर प्रभावित व्यक्ति ने इस बारे चौकी प्रभारी के विरूद्ध विजिलेंस को शिकायत दी थी। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजना के मुताबिक रविवार शाम उक्त व्यक्ति को चौकी प्रभारी के पास पैसे देने के लिए भेजा। उक्त व्यक्ति ने जैसे ही चौकी प्रभारी को आठ हजार रूपये दिए तो

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने  इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में खेडी लक्खासिंह चौकी प्रभारी कंवल को पकड़ लिया। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने  शिकायतकर्ता द्वारा दी गई आठ हजार रुपये की रिश्वत की राशि बरामद कर ली। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। आरोपित चौकी प्रभारी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News