खाकी फिर दागदार : रिश्वत लेने के आरोप में थाने का मुंशी गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल फरार

पकड़े गए मुंशी की भूमिका जांच का विषय है। फिलहाल विजिलेंस टीम उसे अपने साथ ले गई है। फरार चल रहे हेड कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।;

Update: 2022-03-11 16:39 GMT

बहादुरगढ़। इलाके में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। यहां रिश्वत के आरोप में एक चौकी के मुंशी को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है। वह टीम के पहुंचने पर फरार हो गया। पकड़े गए मुंशी की भूमिका जांच का विषय है। फिलहाल विजिलेंस टीम उसे अपने साथ ले गई है। फरार चल रहे हेड कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।

मामला सिटी थाने के अधीन लगती सेक्टर-9 चौकी का है। जानकारी के अनुसार, हिसार जिले का निवासी धर्मेंद्र यहां बहादुरगढ़ में रहता है। उसने रोहतक में एक दुकान से चार टायर खरीदे थे। दो टायरों में खराबी पाई गई। इसके बाद उसने चार टायर और मंगवा लिए। सेल्समैन टायर लेकर आया तो खराब हुए टायरों का जिक्र हुआ। इसके बाद विवाद हो गया। टायर लाने वाले सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद मामला सेक्टर-9 चौकी में पहुंचा। जांच हेड कांस्टेबल सोनू के पास आई। आरोप है कि सोनू ने मामले में सुलह/समझौता कराने के नाम पर रुपये की डिमांड की।

पांच हजार रुपये देने तय हुए। इसी बीच धर्मेंद्र ने एचसी सोनू की शिकायत स्टेट विजिलेंस ब्यूरो में कर दी। सोनू के साथ हुई फोन पर बातचीत की रिकार्डिंग भी सौंप दी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने रिश्वत मांगने वाले को पकड़ने की योजना बनाई। टीम ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। योजना के अनुसार, धर्मेंद्र उसे रुपये देने आया। उसने सोनू की गाड़ी में रुपये रख दिए। सोनू ने रुपये लेने मुंशी नीरज को भेज दिया। इसी दौरान विजिलेंस टीम ने उसको पकड़ लिया। वहीं सोनू मौका पाकर वहां से भाग निकला। मामले में नीरज की भूमिका है या नहीं, ये अभी जांच का विषय है। टीम उसे अपने साथ ले गई। वहीं एचसी सोनू की तलाश जारी है। विजिलेंस टीम इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि रिश्वत मांगने की शिकायत उनके पास आई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक मुंशी को पकड़ा गया है। उससे रुपयों की रिकवरी कर ली गई है। जल्द ही फरार चल रही एचसी को भी पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ इलाके में खाकी लगातार बदनाम हो रही है। कुछ दिन पहले यहां ठगी के मामले में एक कार्यवाहक थाना प्रभारी गिरफ्तार हुआ था। इससे पहले लाइनपार थाने का एक हेड कांस्टेबल चोरी के रुपये गोलमाल करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। तत्कालीन एसएचओ भी सस्पेंड हुआ। रिश्वत के मामले में भी कुछ समय पहले सिटी थाने से एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया था। लगातार सामने आ रहे ये मामले खाकी की साख को बट्टा लगा रहे हैं। आम आदमी का भी विश्वास डगमगा रहा है।

Tags:    

Similar News