Jind : पुलिस कर रही थी वाहन चेक, साढे़ 15 किलो चूरा पोस्त फेंक भागे तस्कर

शहर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2023-10-11 06:06 GMT

 जींद। नरवाना के हिसार बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार व्यक्ति तथा महिला साढ़े 15 किलोग्राम चूरा पोस्त (Chura Post) फेंक कर फरार हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नरवाना के हिसार रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान हिसार की तरफ से बाइक सवार व्यक्ति तथा महिला आए। जो पुलिस चेकिंग को देख दूर से थैला फेंक कर वापस बाइक से हिसार की तरफ फरार हो गए। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियाें ने नजदीक जाकर देखा तो वह चूरा पोस्त था। सूचना मिलने पर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर चूरा पोस्त को कब्जे में ले लिया। जांचने पर उसका वजन साढे़ 15 किलोग्राम पाया गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियो ने बताया कि बाइक पर पीछे एक महिला बैठी हुई थी। दूरी ज्यादा होने के कारण बाइक के नंबर दिखाई नहीं दिए।

शहर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ नशाीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि फिलहाल अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पहले बुढ़ापा पेंशन बनाने वाले स्थान पूछा फिर बुजुर्ग से सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए जालसाज

Tags:    

Similar News