नशा के सौदागरों की प्रॉपर्टी अटैच करवाएगी पुलिस
सिरसा जिले (Sirsa District) में नशा के सौदागरों द्वारा अवैध रूप से नशा के कारोबार से जुटाई गई संपत्ति (Property) का गुप्त सूत्रों से पता लगाया जा रहा है।वहीं जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा
नशा तस्करों (Drug smugglers) की पूरी तरह से कमर तोडऩे के लिए जिला पुलिस (District police) अब नशा सौदागरों के द्वारा की गई काली कमाई को जब्त करवाएगी। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। वहीं अब नशा तस्करों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर सीज करवाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जहां तेजी लाई जाएगी वहीं अब नशा तस्करों द्वारा विभन्नि प्रकार के नशे की बिक्री से अर्जित की गई प्रॉप्रटी को भी अटैच करवा कर उनकी संपत्ति जब्त करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नशा के सौदागरों द्वारा अवैध रुप से नशा के कारोबार से जुटाई गई संपत्ति का गुप्त सूत्रों से पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्रों में नशा तस्करी करने वालों की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वे नशा तस्करों के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त संपत्ति का ब्यौरा जुटाएं ताकि ऐसे लोगों की प्रॉप्रटी को अटैच कर संबंधित विभाग से जब्त करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा आमजन, सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें तथा युवा क्लबों के सहयोग से नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर जिला की जनता का इसी तरह पुलिस को सहयोग मिलता रहा तो नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के और भी बेहतर परिणाम सामने आएंगे।