10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा हासिल के लिए पॉलिटेक्निक बेहतर विकल्प

एडमिशन शेड्यूल जारी होने के बाद दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी तैयारी विद्यार्थियों को अभी से शुरू कर देनी चाहिए।;

Update: 2023-05-20 08:04 GMT

Mahendragarh-Narnaul News :  10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा (technical education) हासिल के लिए पॉलिटेक्निक (Polytechnic) बेहतर विकल्प है। इसमें दाखिला लेकर विद्यार्थी खुद को सरकारी नौकरी नहीं, अपितु निजी कंपनियों एवं स्वरोजगार के लिए तैयार कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा करने के बाद रोजगार के द्वार खुलने लाजिमी हैं। बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान जिले का एकमात्र सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान है तथा यहां पर मामूली खर्च में रोजगारपरक शिक्षा हासिल कर सकते हैं। यहां 10वीं (तीन वर्षीय डिप्लोमा) के लिए 420 एवं 12वीं (दो वर्षीय डिप्लोमा) के लिए 42 सीटें निर्धारित की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि शहर के पुरानी मंडी क्षेत्र में जिले का एकमात्र सरकारी पॉलिटेक्निक बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकीनी संस्थान के नाम से स्थित है। इस संस्थान की स्थापना में योगीराज संत बाबा खेतानाथ की बहुत बड़ी भूमिका थी। उन्होंने तत्कालीन सीएम चौ. बंसीलाल के हाथों इसे मंजूर करवाया था।

छह ट्रेड में करवाया जा रहा डिप्लोमा

इस तकनीकी संस्थान में कुल छह ट्रेड में डिप्लोमा करवाया जा रहा है, जिनकी 10वीं के आधार पर 420 तथा बारहवीं के आधार पर 42 सीटें निर्धारित हैं। गौर से देखा जाए तो तीन वर्षीय डिप्लोमा यानि दसवीं के विद्यार्थियों के लिए सिविल इंजीनियरिंग की 60, कंप्यूटर इंजीनियरिंग की 60, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की 60, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की 60, इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग की 60 तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 120 सीटें निर्धारित हैं। इसी प्रकार दो वर्षीय डिप्लोमा यानि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 12 सीटें तथा शेष पांचों ट्रेडों में छह-छह सीटें निर्धारित हैं। कुल मिलाकर पॉलिटेक्निक में 462 सीटें दो वर्षीय एवं तीन वर्षीय डिप्लोमा के लिए निर्धारित की गई हैं। एडमिशन शेड्यूल जारी होने के बाद दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी तैयारी विद्यार्थियों को अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

यह दस्तावेज कर लें तैयार

बहुतकनीकी संस्थान दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र यानि फैमिली आईडी, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निजी मोबाइल नंबर व ई-मेल एड्रेस, आवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड आदि तैयार करके रख लें, ताकि बाद में परेशानी न हो।

ट्रेड का करना होगा चयन

शेड्यूल जारी होने के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन अपने ट्रेड यानि संकाय का चयन करना होगा। उनकी दस्तावेज जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फिर सीट अलॉटमेंट का कार्य शुरू हो जाएगा। तत्पश्चात संबंधित विद्यार्थियों को संस्थान में आकर रिपोर्ट करनी होगी।

इस प्रकार ले काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग

विद्यार्थी पहली ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान ब्रांच और संस्था का विकल्प भरेगा। दाखिला प्रक्रिया में भाग लेने वाले विद्यार्थी को ऑनलाइन काउंसलिंग में सीट सुनिश्चित करने के लिए अधिकत्तम विकल्प भरने चाहिए, जिससे आसानी से उसको सीट अलॉटमेंट हो जाए। उसके बाद विद्यार्थी को काउंसलिंग के विकल्पों को लॉक करना जरूरी है।

नारनौल पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने के लिए संस्थान स्तर पर प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए संस्थान में एडमिशन हेल्प डेस्क लगा दी गई है। जो बच्चे या अभिभावक संस्थान आ रहे हैं, उनको डिटेल में समझाकर दाखिला लेने में मदद की जा रही है। अभी दाखिला शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन इसके जल्द जारी होने की संभावना है। तत्पश्चात नियमानुसार दाखिला प्रक्रिया चलेगी। -अनिल यादव, प्राचार्य, बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, नारनौल।

 ये भी पढ़ें- एमएम कॉलेज फतेहाबाद में 1590 सीटों पर होंगे एडमिशन : ऑर्ट्स, नॉन मेडिकल व कॉमर्स संकाय व पीजी में दाखिला ले सकेंगे विद्यार्थी

Tags:    

Similar News