मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत पॉपुलर व सफेदा को भी वैकल्पिक फसलों में किया शामिल, किसान उठाएं अनुदान का लाभ
किसानों के हित को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना का विस्तार करते हुए पॉपुलर और सफेदा को भी वैकल्पिक फसलों की सूची में शामिल किया है ताकि धान के क्षेत्र को कम किया जा सके।;
कुरुक्षेत्र : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने कहा कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत अभी तक सिर्फ गैर बासमती धान की जगह ही वैकल्पिक फसल लगाने पर किसान अनुदान योजना का लाभ उठा सकते थे। लेकिन अब बासमती धान की जगह भी वैकल्पिक फसल लगाने पर किसान अनुदान योजना का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना का विस्तार करते हुए पॉपुलर और सफेदा को भी वैकल्पिक फसलों की सूची में शामिल किया है ताकि धान के क्षेत्र को कम किया जा सके। इस सूची में पहले मक्का, कपास, खरीफ दलहन (अरहर, मूंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन व ग्वार), खरीफ तिलहन (मूंगफली, अरंड व तिल), चारा फसलें, बागवानी/सब्जी (खरीफ प्याज सहित), खाली खेत आदि शामिल थे।
बासमती व गैर बासमती दोनों प्रकार के धान की जगह उसी किला नंबर में इन वैकल्पिक फसलों को उगाने पर 7 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान राशि सीधे पात्र किसानों के बैंक खातों में भौतिक सत्यापन उपरांत दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई 2022 तक अपना पंजीकरण करवा सकते है।