मिशन एडमिशन : कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 13 अक्टूबर से दोबारा खुलेगा पोर्टल

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) के बाद यदि किसी कॉलेज में सीटें रिक्त रहती है, तभी यह पोर्टल ओपन किया जाएगा।;

Update: 2020-10-05 05:58 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

काॅलेज में दाखिला (Admission) लेने के इच्छुक ऐसे विद्यार्थी जो अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराने से चुक गए थे, उनके लिए राहत भरी खबर है। ऐसे विद्यार्थियों (Students) को एक ओर मौका देते हुए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 13 अक्टूबर से एडमिशन पोर्टल दोबारा ओपन करने का निर्णय लिया है। पोर्टल ओपन होने के बाद विद्यार्थी बची हुई सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया के बाद यदि किसी कॉलेज में सीटें रिक्त रहती है, तभी यह पोर्टल ओपन किया जाएगा।

बता दें कि जिले के कॉलेजों में एक अक्तूबर को पहली कट ऑफ जारी होने के बाद से दाखिला सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करवाने की प्रक्रिया जारी है, जो 6 अक्तूबर तक चलेगी। दूसरी कट ऑफ 8 अक्तूबर को जारी होगी, इसमें स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 12 अक्तूबर तक ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी नए शैड्यूल के अनुसार पहली और दूसरी मेरिट सूची के बाद रिक्त सीटों के लिए यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके लिए डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

रिक्त सीटों के लिए कर सकेंगे आवेदन

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के तहत दो कट ऑफ के बाद ओपन मेरिट लिस्ट काउंसलिंग के लिए दोबारा से पोर्टल खोला जाना है। जिसमें विद्यार्थी रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। कालेज प्रबंधन की मानें तो पहले चरण में 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। 13 अक्टूबर को ओपन मेरिट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 14 से 21 अक्टूबर के मध्य होगा। 23 को पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

1 नवंबर से शुरू होंगी कक्षाएं

अब तक जहां कालेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू होने की बात कही जा रही थी, वहीं उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा एडमिशन शैड्यूल में किए गए फेरबदल के बाद कालेज में कक्षाएं एक नवंबर से शुरू की जाएंगी। हालांकि कुछ कालेज प्रबंधकों का कहना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक उनके कालेजों में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। ऐसे में सीटें रिक्त रहने की संभावनाएं बेहद कम हैं।

फीस जमा करवाने में आ रही बाधा

पहली कट ऑफ में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, उन विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने में बार-बार परेशानी आ रही है। शनिवार को बार-बार प्रयास के भी फीस जमा नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया। कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को इंतजार करने की बात कही थी। रविवार को फीस जमा करवाने में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई। फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन फीस जमा करवाने की प्रक्रिया बार-बार रुक जाती है। जिससे परेशानी बढ़ी हुई है।

यह रहेगा रिवाइज्ड एडमिशन शैड्यूल

पहली कट ऑफ जारी होने की तिथि 01 अक्टूबर

फीस जमा करने की तिथि 01 से 06 अक्टूबर तक

दूसरी कट ऑफ की तैयारी 07 अक्टूबर

दूसरी कट ऑफ जारी होगी 08 अक्टूबर

फीस जमा करने की तिथि 08 से 12 अक्टूबर तक

कॉलेजों मेंे रिक्त सीटों की सूची बनाई जाएगी 13 अक्टूबर

एडमिशन पोर्टल दोबारा ओपन होगा 13 से 18 अक्टूबर

ओपन मेरिट लिस्ट के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 14 से 21 अक्टूबर तक

पहली ओपन मेरिट लिस्ट की तैयारी 22 अक्टूबर

पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी 23 अक्टूबर

फीस जमा करवाने की तिथि 23 से 26 अक्टूबर

सीटें रिक्त रहने पर बनाई जाएगी सूची 27 अक्टूबर

दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट जारी 28 अक्टूबर

फीस जमा करवाने की तिथि 28 से 30 अक्टूबर

कॉलेजों में कक्षाएं होंगी शुरू 01 नवंबर से

रिवाइज्ड एडमिशन शैड्यूल जारी किया

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने रिवाइज्ड एडमिशन शैड्यूल जारी किया है। अब विद्यार्थी पहली कट ऑफ के आधार पर 6 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। वहीं कॉलेजों में बची हुई सीटों के लिए 13 अक्टूबर को एडमिशन पोर्टल दोबारा ओपन किया जाएगा। जो विद्यार्थी किसी कारण से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे, उनके लिए यह कालेज में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर है। - सुमन दहिया, प्रिंसिपल, राजकीय महिला कालेज, सोनीपत 

Tags:    

Similar News