निकाय व पंचायत चुनाव की आहट से संभावित उम्मीदवार हुए सक्रिय, दिन में टिकट की भागदौड़ व रात को जनसंपर्क का शेड्यूल

आप व कांग्रेस की एंट्री से मुकाबला रोचक रहने के आसार हैं। जिस कारण सभी राजनीतिक दलों ने स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी की तलाश आरंभ कर दी हैं।;

Update: 2022-05-07 05:25 GMT

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी

हाईकोर्ट की स्वीकृति मिलते ही सरकार ने निकाय व पंचायत चुनाव जल्द करवाने के संकेत दिए हैं। जिससे नपा के संभावित उम्मीदवारों ने सक्रियता बढ़ाते हुए दिन में राजनितिक आकाओं की हाजिरी व रात को जनसंपर्क करने का शेड्यूल बनाया है। दूसरी ओर आप व कांग्रेस की एंट्री से मुकाबला रोचक रहने के आसार हैं। जिस कारण सभी राजनीतिक दलों ने स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी की तलाश आरंभ कर दी हैं।

गौरतलब है कि 21 जनवरी 2013 को नांगल चौधरी नपा गठन का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसके बाद मई 2016 में पहला आम चुनाव संपन्न हुआ। जून 2021 में कार्यकाल पूरा होने पर निर्वाचित बोर्ड को भंग कर दिया है। विभाग ने चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए वार्डबंदी व वोटर सूची तैयार कर ली है। साथ ही नपा व निकायों के चेयरमैन पद की आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई है। जिससे असंतुष्ट लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसमें आरक्षण पॉलिसी में भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट के नेटिस मिलने पर सरकार ने चुनावी प्रक्रिया रोक दी व जबाबदावा तैयार किया गया है। चार मई को सरकार का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने सशर्त चुनाव करवाने की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद सीएम ने जुलाई में चुनाव करवाने का संकेत दिया है। उन्हाेंने दिन में टिकट के लिए भागदौड़ व रात को जनसंपर्क करने तथा रूठों को मनाने का शेड्यूल बनाया है। दूसरी ओर नपा प्रशासन ने भी चुनाव संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देना आरंभ कर दिया है। नपा के सभी 13 वार्डों में पोलिंग बूथ निर्धारित कर दिए, जिनमें रैंप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर हेल्प डेस्क तथा महिला वालिंयटर नियुक्त रहेंगी। मतदाता द्वारा एक साथ दो वोट डाला जाएगा, एक मत पार्षद व दूसरे वोट से चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा।

पुराने कार्यकर्ता को टिकट देने की घोषणा से उम्मीदवारों की बढ़ी टेंशन

नपा के प्रभारी शिक्षामंत्री ने सभी टिकटार्थियों को पूरी तैयारी करने का आह्वान किया है। कहा कि टिकट वितरण में आवेदक की सीनियरटी व कर्मठता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के बाद उन्होंने एकजुटता का संदेश दिया हैं, लेकिन उनकी मंशा व सीनियर के मापदंडों से कई उम्मीदवारों की चिंता बढ़ गई हैं।

भाजपा व जेजेपी में टिकटार्थियों की है बड़ी कतार

नांगल चौधरी नपा की सीटी जेजेपी कोटे में आने की चर्चाएं रही हैं। नपा में जाट वोटरों की संख्या सर्वाधिक है, इसलिए सैनी समुदाय के उम्मीदवारों ने जेजेपी की टिकट के लिए आवेदन किया हैं, क्योंकि उन्हें जाट व सैनी के समीकरणों ने नैया पार होने के आसार लगते हैं। दूसरी ओर भाजपा से रामसिंह सैनी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

आप व कांग्रेस की एंट्री से बिगड़ सकते हैं समीकरण

आम आदमी पार्टी ने नपा चुनाव सिंबल पर लड़ने का निर्णय लिया हैं। पार्टी ने पंजाब की तर्ज पर एससी वोटरों को साथ लेकर चलने की योजना बनाई हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की सक्रियता के चलते जाट वोट बिखर सकते हैं, जिस कारण संभावित उम्मीदवारों को समीकरण बिगड़ने की चिंता सताने लगी है। टिकट से वंचित रहने वालों का भीतरघात भी उम्मीदवारों को संकट में डाल सकता हैं।

Tags:    

Similar News