MLA के गांव में घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर बिजली मंत्री ने XEN को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को फतेहाबाद जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।;
हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के हलके में पड़ने वाले 6 गांवों की सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने, उनके पैतृक गांव में पीएचसी की बिल्डिंग में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने लोक निर्माण विभाग के पूर्व कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया। विधायक दुड़ाराम ने बिजली मंत्री को बताया कि इस मामले में एक्सईन के खिलाफ विजिलेंस जांच भी चल रही है। रणजीत सिंह शुक्रवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जनपरिवाद समिति की बैठक में गांव ढाणी मियां खां के विनोद की शिकायत थी कि गांव बीघड़ से धांगड़, गांव बीघड़ से भोड़िया, गांव ढिंगसरा से बनगांव और खैरातीखेड़ा से भोड़ियाखेड़ा के सड़कों के निर्माण में लोक निर्माण विभाग घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। इसके अलावा गांव एमपी रोही की माता अमृता देवी पर्यावरण समिति ने कहा कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाया गया है जिसमें घटिया सामग्री लगाई गई है। पीएचसी का फर्श बैठ गया है जबकि विभाग ने इसे अभी स्वास्थ्य विभाग को सौंपा भी नहीं है। गांव खाराखेड़ी के सुलतान ने शिकायत रखी थी कि गांव खाराखेड़ी से भट्टू तक सड़क निर्माण हो रहा है। इस निर्माण में भी घटिया साम्रगी इस्तेमाल की जा रही है। उसने विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयत को शिकायत की लेकिन अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की। तीनों ही मामलों में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने तत्कालीन कार्यकारी अभियंता केके गोयत को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित दिया। मामले की सुनवाई अगली बैठक में भी की जाएगी।
स्कूल के पास शराब ठेके न खुलें
गांव खासा पठाना में शराब के ठेके स्कूल के पास होने की शिकायत रखी गई थी। इस पर बिजली मंत्री ने डीईटीसी को निर्देश दिए है कि शराब के ठेके पॉलिसी के अनुसार ही स्थापित किए जाए। अब नये शराब के ठेके छूटे है तो विभाग यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल, स्कूल के पास ये ठेके न हो। एक अन्य मामले में रोहताश पुत्र ओम प्रकाश निवासी भरपूर की शिकायत थी कि आंगनबाड़ी वर्कर बच्चों को राशन नहीं बांटते है, इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि शिकायतकर्ता नाम का कोई व्यक्ति गांव में रहता ही नहीं है। मंत्री ने इस मामले की जांच एडीसी को सौंप दी।
शिकायत करने आए सरपंच के खिलाफ ही जांच के आदेश
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने गांव खान मोहम्मद के सरपंच अजय कुमार द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाने और मनमर्जी से राशन वितरित करने की शिकायत की सुनवाई करते हुए जांच करने के आदेश दिए है। गांव खान मोहम्मद के ही लोगों ने मौके पर सरपंच के खिलाफ भी आरोप लगाए। इस सभी मामले की जांच करने के आदेश देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि सरपंच के कार्यकाल की भी जांच करवाई जाए।