प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना : सामान्य वर्ग को 40, अनुसूचित जाति व महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अनुदान, 15 फरवरी तक करें अप्लाई
मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा आय व रोजगार के नए अवसर सर्जन करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न स्कीमों में तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।;
भिवानी : प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार जिला में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा आय व रोजगार के नए अवसर सर्जन करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न स्कीमों में तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सिंह सांगवान ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए इच्छुक किसान अपनी भूमि अथवा 10 वर्ष के लिए भूमि लीज पर लेकर मीठे या खारे पानी में मछली पालन व्यवसाय कर सकते है। इसके अलावा बंजर भूमि अथवा कृषि अनुपयोगी भूमि को उपयोग में लाकर रोजगार सृजन करते हुए लाखों रुपए की आय प्रति वर्ष कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नीली क्रांति को बढावा देने के लिए मछली पालन एक बेहतर व्यवसाय है, जिसे अपनाकर किसान अपनी आजिविका में बढ़ोतरी कर आर्थिक रूप से समृद्ध एवं खुशहाल बन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को प्रति इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान एवं अनुसूचित जाति व सभी महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। अनुदान हेतु किसान जिला मत्स्य अधिकारी भिवानी लघु सचिवालय स्थित कार्यालय के कमरा नंबर 115 व 159 में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी आवेदन पत्र जमा करवाने व अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी के मोबाइल नंबर 94168 38512 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र ठकराल के मोबाइल नंबर 80 5978 2782 पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिवानी व बहल खंड के इच्छुक किसान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सिवानी में स्थित मत्स्य अधिकारी सिवानी के मोबाइल नंबर 97289 54215 पर संपर्क स्थापित कर किसी भी कार्यदिवस में आवेदन जमा करवा सकते हैं।