सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, किसी को ओटीपी न बताएं

किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी या किसी प्रकार के मैसेज या किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कोविड-19 संबंधी कोई भी व्यक्ति आपके फायदे के लिए कॉल करता है तो इस प्रकार के व्यक्ति से सावधान हो जाएं।;

Update: 2022-01-20 05:03 GMT

कुरुक्षेत्र : आज के साइबर युग में कुछ साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधड़ी करते हैं। इसी प्रकार कोरोना काल में बूस्टर डोज के नाम पर धोखाधड़ी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ऐसे अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी ।

जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी या किसी प्रकार के मैसेज या किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कोविड-19 संबंधी कोई भी व्यक्ति आपके फायदे के लिए कॉल करता है तो इस प्रकार के व्यक्ति से सावधान हो जाएं क्योंकि इस प्रकार के लोग आपको फायदा या किसी प्रकार का लालच देकर आप के साथ ठगी करते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल की तीसरी लहर के मद्देनजर फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को सरकार द्वारा बूस्टर डोज लगाई जा रही है । बूस्टर डोज के नाम पर साइबर ठग गिरोह लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए साइबर अपराधी आम लोगों को फोन पर बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हैं । वह लोगों का खुद ही रजिस्ट्रेशन करने के बहाने उनके आधार पैन कार्ड आदि की जानकारी लेकर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर पूछ लेते हैं और उनके खाते को खाली कर देते हैं ।

आमजन से अपील की जाती है कि आप इस तरह के साbबर अपराधियों से बचने के लिए जागरुक रहें । किसी भी अंजान व्यक्ति से अपने बैकं खाता से संबंधित निजी जानकारी सांझा न करें।

Tags:    

Similar News