अन्तरजातीय विवाह करने पर गर्भवती महिला और पति से मारपीट, दंपती ने मांगी सुरक्षा

दंपती ने एसपी को बताया कि उनकी शादी से वर पक्ष का परिवार खुश नहीं था तथा उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। मारपीट से महिला के पेट में पल रहे बच्चे को भी चोट पहुंची है।;

Update: 2021-06-15 15:12 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कलायत खंड के गांव मटौर में धर्म परिवर्तन के नाम पर एक गर्भवती सिख महिला व उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रेम विवाह से भी जुड़ा है। अपनी सुरक्षा की मांग तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को दंपत्ति पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से मिले तथा उन्हें अपनी शिकायत सौपी। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में हरविंद्र कौर तथा राहुल सिंह ने आरोप लगाया है कि राहुल अलग जाति से समाज से संबंध रखता है जबकि हरविंद्र कौर मजहबी सिख जाति से है। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी तथा वर्तमान में हरविंद्र कौर गर्भवती है। 

 उन्होंने बताया कि उनकी शादी से राहुल सिंह का परिवार खुश नहीं था तथा उनके साथ मारपीट करता रहता है। 14 जून को राहुल की मां सरोज, उसके चचेरे भाई जितेंद्र, जितेद्र की पत्नी अमरजीत कौर तथा सचिन ने उनके साथ मारपीट की। हरविंद्र कौर का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी चोट पहुंची है। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उनके धार्मिक चिन्ह तोड़कर उन्हें अपवित्र कर दिया तथा धमकी दी कि यदि अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया तो जान से मार देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें मारकर उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत 14 जून को कलायत थाने में भी सौंपी थी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हरविंद्र कौर और राहुल उनसे मिले थे। उन्होंने उनकी शिकायत को कलायत थाना प्रभारी को मार्क किया है। जल्द ही मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Tags:    

Similar News