स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी, विभाग ने जारी किया चिराग योजना के तहत दाखिले का शेड्यूल
- नए शिक्षा सत्र को शुरू हुए बीत चुके सात माह, स्कूलों में आधे से ज्यादा सिलेबस हो चुका पूरा
- चिराग योजना के महम 24 नवंबर तक रिक्त सीटों पर कर सकते हैं आवेदन
;
Mahendragarh : नए शिक्षा सत्र को शुरू सात माह बीत चुके हैं, वहीं स्कूलों में आधे से अधिक सिलेबस भी पूरा हो चुका है। विद्यार्थी प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं अब शिक्षा विभाग ने चिराग योजना के अंतर्गत निजी स्कूलों में खाली पड़ी सीटों पर दाखिले का शेड्यूल जारी किया। राजकीय स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी खाली सीटों पर दाखिला लेने के लिए 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए चिराग योजना शुरू की थी, जिसके अंतर्गत राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी निजी स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत तीसरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलाया जाता है। इसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में अभिभावकों ने अपने बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवा दिया है। स्कूलों में विद्यार्थियों का अधिकांश पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा चुका है और प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। ऐसे शिक्षा विभाग की ओर से चिराग योजना के तहत दाखिला का शेड्यूल जारी किया हैं। विभाग की ओर से चुकी हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने प्र दाखिला का शेड्यूल जारी किया है। विभाग की ओर से चिराग योजना के तहत मई माह में जिले के प्राइवेट स्कूलों को फार्म-6 भरने के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। उस समय जिन स्कूलों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया, उन्हें विभाग ने नया शेड्यूल से जारी कर स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का मौका दिया है।
15 दिसंबर तक एमआइएस पर डाटा करना होगा अपलोड
जो बच्चा स्कूल में दाखिला लेगा, स्कूल को उसका एमआइएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करना अनिवार्य है। विभाग की तरफ से इस संबंध में स्कूलों को निर्देश भी दिए गए है। चिराग योजना के अंतर्गत स्कूलों को 15 दिसंबर तक विद्यार्थियों का दाखिला करके एमआइएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करना होगा।
दाखिला प्रक्रिया के लिए निर्देश
जिन विद्यार्थियों के परिवार की आय एक लाख 80 हजार रुपए या उससे कम होगी, वही विद्यार्थी योजना के लिए पात्र होंगे। जो विद्यार्थी राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे है, वही इस योजना के तहत पात्र होंगे। विद्यार्थी दाखिले के लिए केवल वर्तमान ब्लाक के मान्यता प्राप्त स्कूलों में उपलब्ध सीटो पर दाखिला करने के पात्र होंगे। विद्यार्थी के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें - एलईडी लाइटों से जगमग रहेगा श्री कपाल मोचन मेला