नगर परिषद के चुनाव में वार्डों के आरक्षण की तैयारी शुरू
आरक्षण की प्रक्रिया के लिए नगर निकाय विभाग के निदेशक ने स्थानीय अधिकारियों को गैर सरकारी पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों की कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। जब भी ड्रा होगा पांचों व्यक्ति शामिल होंगे।;
हरिभूमि न्यूज : गोहाना
नगर परिषद के चुनाव में वार्डों के आरक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। आरक्षण की प्रक्रिया के लिए नगर निकाय विभाग के निदेशक ने स्थानीय अधिकारियों को गैर सरकारी पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों की कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। जब भी ड्रा होगा पांचों व्यक्ति शामिल होंगे।
नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी, उपाध्यक्ष राजेश देवी और पार्षदों का कार्यकाल मई, 2021 में पूरा हो जाएगा। इसी के मद्देनजर नगर निकाय विभाग ने नगर परिषद के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। नगर परिषद की नई वार्डबंदी होने की उम्मीद कम है। नगर परिषद के 23 वार्डों में चुनाव हो सकते हैं। नगर निकाय विभाग के निदेशक ने पिछले दिनों पत्र जारी किया था जिसमें स्थानीय अधिकारियों को वार्डों के आरक्षण के लिए गैर सरकारी पांच प्रतिष्ठित लोगों की कमेटी गठित करने के लिए नाम मांगे हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने कमेटी के लिए पूर्व पार्षद इंद्रजीत विरमानी, विनोद राजौरा, पार्षद मुकेश देवगन, नीरज मेहता और गौरव पटवा के नाम फाइनल किए हैं। नगर परिषद के अधिकारी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जब वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा करवाएंगे तब कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा।