Live : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुई पहुंचे, लोगों में उत्साह का माहौल, देखें तस्वीरें

राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही भिवानी जिला उत्साह के रंग में डूबा गया है। राष्ट्रपति के दौरे से गांव सुई और आसपास के क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है।;

Update: 2021-11-17 06:30 GMT

महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही भिवानी जिला उत्साह के रंग में डूबा गया है। उनके साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी आई हैं। राष्ट्रपति के दौरे से गांव सुई और आसपास के क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है। राष्ट्रपति का राज्यपाल बंडारू दतात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वागत किया है।  इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मवीर सिंह, हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह, उधोगपति एसके जिंदल, अजय जिंदल व ममता जिंदल भी उपस्थिति थे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घाेषणाएं की 

वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत आज भिवानी के गांव सुई में अनेक विकास कार्य हुए हैं। इस कारण सरकार की आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य भी सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण और भी मांग रखेंगे तो उन्हें भी पूरा करवा दिया जाएगा। गांव सुई व आसपास के गांवों में वन प्रोडक्ट-वन ब्लॉक के तहत 50 एकड़ में छोटे-छोटे उद्योगों का एक कलस्टर बनाया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। गांव में स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं की रुचि को देखते हुए स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सुई से दांग तक 5 करम के रास्ते पर मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से सड़क बनाई जाएगी। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। भिवानी शहर के गंदे पानी को गांव में आने से रोकने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा ताकि पानी स्वच्छ होकर गांव में सिंचाई के काम आ सके।

 समाज के लिए यह एक अच्छी पहल :  उपमुख्यमंत्री

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में शुरू की गई आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सुई गांव के मूल निवासी जिंदल परिवार द्वारा अपने गांव को गोद लेकर उसमें करवाए जा रहे विकास कार्य सराहनीय हैं तथा समाज के लिए यह एक अच्छी पहल भी है। जिंदल परिवार की इसी पहल के आधार पर हरियाणा सरकार द्वारा स्वप्रेरित आदर्श योजना भी शुरू की गई है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में उद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 140 खंडों को जोड़कर वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट योजना के तहत लघु उद्योग स्थापित किए जाएंगे ।


उल्लेखनीय है कि कि चौदह साल पहले 25 मई 2007 को स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा के पैतृक गांव केलंगा में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आए थे। कलाम साहब के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थीं और गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था। उस दौरे में महामहिम ने अपने चिर-परिचित अंदाज में स्कूली बच्चों से बातचीत की थी। सरकार ने केलंगा गांव को आदर्श गांव घोषित किया हुआ था। उस समय भी महामहिम ने हरियाणा में गांव के विकास की एक तस्वीर देखी थी। इस बार भी महामहिम रामनाथ कोविंद ग्रामीण विकास की एक झलक देखने के लिए हरियाणा प्रदेश के जिला भिवानी आ रहे हैं। विशेष बात है कि इस बार विकास की धरा में अपनी माटी से जुड़े एक उद्यमी ने योगदान दिया है।


बता दे कि करीब चार या पांच साल पहले सेठ किशन जिंदल ने गांव सूई को गोद लिया और पूरे गांव का विकास कराने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया। समय बीतता गया, सेठ द्वारा कराए गए विकास कार्य भी दिखने लगे। गांव में झील, पार्क व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर आदर्श गांव बना दिया है। छोटी कांशी में इस तरह का बीड़ा उठाने वाले सेठ किशन जिंदल पहले व्यक्ति होंगे। जिन्होंने अपने प्रयासों से पूरे गांव की तस्वीर बदली हो। बताया जा रहा है कि वह बात दिगर है कि छोटी कांशी के हर बड़े गांव के विकास या शहर में एक.दो जगहों शिक्षण संस्थान देने वाले दानवीर हो,लेकिन जिस तरह से किशन जिंदल ने गांव की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाया। ये पहले सख्श है,जिन्होंने इतिहास के अध्याय में नया पन्ना जोड़ा है। 



 


Tags:    

Similar News