Rape : सीआरपीएफ जवान की पत्नी से पुजारी ने किया रेप, जादू टोने का डर दिखा रुपये और गहने भी ऐंठे

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति सीआरपीएफ में बतौर सिपाही तकनीकी विभाग में कार्यरत है और वर्तमान में पोस्टिंग बिहार में है। वह अपनी सास के साथ यहां रहती है।;

Update: 2022-05-11 13:07 GMT

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हिसार के आजाद नगर थाना एरिया की एक कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता के साथ मंदिर के पुजारी ने दुष्कर्म किया। विवाहिता का पति सीआरपीएफ में कार्यरत है। आरोप है कि आरोपित ने जादू टोना के डर दिखाकर हजारों की नकदी व जेवर भी ऐंठ लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति सीआरपीएफ में बतौर सिपाही तकनीकी विभाग में कार्यरत है और वर्तमान में पोस्टिंग बिहार में है। वह अपनी सास के साथ यहां रहती है। गांव पाबड़ा निवासी नरेश मंदिर में पुजारी है। उसका उनके घर आना जाना था। नरेश ने उसे तथा उसकी सास को पूजा पाठ करवाने के लिए कहा। आरोप है कि कष्ट दूर करने के बहाने उसे तथा सास को मंदिर में लग गया।

उसने सास को मंदिर के बाहर बैठकर इंतजार करने के लिए कहा और उसे मंदिर के अंदर लेकर पूजा के बहाने गलत हरकत करने को कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसने धमकी दी कि वह उसके परिवार पर ऐसा जादू टोना करेगा कि किया पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। डराकर उससे 15 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी व अन्य जेवर भी उससे ऐंठ लिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 4 मई 2021 को वह घर में सोई हुई थी तो आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो भी भी बना लिया। आरोपित ने उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता ने आप बीती सास को बताई तो सास ने आरोपित से बात की। आरोपित ने धमकी दी कि उसकी जान पहचान पुलिस के आलाधिकारियों से है। अगर मुंह खोला तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। डर के मारे वह अपने मायके में आ गई। बाद में हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पुजारी नरेश पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News