सोनीपत जेल में चम्मच से की थी कैदी जगबीर की हत्या

गैंगवार की आशंका के चलते जगबीर को फरीदाबाद जेल में रखा गया था। उसको पैरोल पर आने के दौरान अवैध हथियार में पकड़ा गया था। उसके चलते ही उसको शनिवार शाम को सोनीपत जेल भेजा गया था।;

Update: 2021-02-23 01:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

जिला कारागार में रविवार सुबह कैदी जगबीर की चम्मच को घिसकर उसे हथियार बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। कैदी जगबीर का सिर चक्की में मारने के साथ ही परना से उसका गला भी घोंटा गया था। उसकी हत्या गैंगवार में की गई थी। जगबीर ने संजय बुटाना की हत्या न्यायालय परिसर में गोली मारकर की थी। इस मामले में उसको उम्रकैद की सजा हुई थी। जगबीर के दो भाईयों की हत्या उससे पहले संजय बुटाना गैंग के सदस्यों ने की थी। गैंगवार की आशंका के चलते जगबीर को फरीदाबाद जेल में रखा गया था। उसको पैरोल पर आने के दौरान अवैध हथियार में पकड़ा गया था। उसके चलते ही उसको शनिवार शाम को सोनीपत जेल भेजा गया था। इससे पहले उसको चार दिन तक सीआईए ने रिमांड पर ले रखा था। जेल पहुंचते ही जगबीर की हत्या गैंगवार में होने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे है। जगबीर हत्याकांड में 14 बंदियों को उसके पास पहुंचने तक की जांच की जा रही है। पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका की जांच शुरू हो गई है।

गैंगवार में जेल प्रशासन की भूमिका की जांच

जेल में गैंगवार और हत्या की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। इसमें जेल में सुरक्षा व्यवस्था व जेल अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जाएगी। इसके साथ ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम भी मामले में जांच करेगी। जेल प्रशासन ने भी अपनी विभागीय जांच शुरू की है। इन सभी के केंद्र में गैंगवार में जेल प्रशासन की भूमिका की जांच करना है।

आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर की जाएगी पूछताछ

जगबीर की हत्या में नामजद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। एसएचओ सिटी देवेंद्र सिंह ने नामजद बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एफआईआर के आधार पर न्यायालय में आवेदन किया गया है। न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद नामजद बंदियों को जेल से लाकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को इसमें अहम तथ्य हाथ लग सकते हैं।

पुलिस कर रही जांच

जिला कारागर में हुई हत्या के मामले में न्यायिक जांच के साथ ही पुलिस ने भी जांच शुरू कर है। इसमें जेल प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट में सामने आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। जिसकी भी संलिप्तता सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।   - जश्नदीप सिंह रंधावा, पुलिस अधीक्षक, सोनीपत


Tags:    

Similar News