Accident in Sirsa : दुर्गा शक्ति की भर्ती परीक्षा दिलवाकर वापस आ रही निजी बस पलटी, कई सवारियां घायल
इस दौरान करीबन आधा दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटें आई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।;
पुलिस विभाग में दुर्गा शक्ति का पेपर दिलवाकर आ रही एक निजी बस सिरसा शहर के महाराणा प्रताप चौक पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान करीबन आधा दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटें आई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। , जिनका उपचार चल रहा है सभी की हालात सामान्य है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसा की एक निजी बस छापोला बस सर्विस यमुनानगर के लिए चली थी इस बस में पुलिस विभाग में दुर्गा शक्ति के लिए पेपर देने युवतियां अपने अभिभावकों के साथ गई थी। बताया जाता है कि बस में करीबन 70 से 75 सवारियां में सवार यात्रियों के मुताबिक कैथल के नजदीक बस की लाइट खराब हो गई थी जिसके बाद सवारियों ने उन्हें कहा था कि पहले लाइट ठीक करवाओ लेकिन बस चालक नहीं माना और कम लाइटों में ही बस लेकर सिरसा पहुंचा तों महाराणा प्रताप चौक के नजदीक बस लाइट कम होने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई जिसके बाद हड़कंप मंच गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।वहीं पुलिस ने क्रेन मंगवा कर बस को सीधा कर सड़क से हटवा दिया है।