कुंभ मेले में जाने से पहलेे पूरी करनी होगी यह प्रक्रिया
यदि आप हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शामिल होने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो इस बार आपकी मनमानी नहीं चलेगी।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
यदि आप हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शामिल होने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो इस बार आपकी मनमानी नहीं चलेगी। कुंभ मेले में शामिल होने पर कोरोना गाइडलान का पालन करना होगा तथा जिला प्रशासन ने इसके लिए कोविड-19 के प्रबंधन हेतु मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) जारी कर दी है।
जिसमें 10 साल से कम के बच्चों व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय, फेफड़े और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले, कैंसर, मस्तिष्क रोग से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं इत्यादि को मेले में शामिल होने से बचने की सलाह दी है। इतना ही नहीं आगुंतुकों/श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उतराखण्ड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के साथ अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना होगा।
जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि कुंभ मेले में निर्धारित प्रारूप में जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ ही प्रवेश मिल जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय से 72 घंटे पहले की कोविड-19 आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट भी साथ लानी होगी। कुम्भ मेला-2021 की यात्रा पूर्ण होने पर सम्बन्धित राज्य में वापस आने पर आगुंतकों/श्रद्धालुओं द्वारा अपने राज्य में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कोविड-19 परीक्षण या सक्रिय निगरानी का अनुपालना करना होगा।