दुल्हन को लेने पहुंची बारात बीच रास्ते से लौटी वापिस, यह था कारण
पुलिस दुल्हन के घर पहुंची तो जानकारी दी कि बारात पहुंचने वाली है जिसके बाद बारात को रोकने के लिए कहा गया और वापिस भेजा गया।;
हरिभूमि न्यूज:रोहतक
महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने कुताना बस्ती, सैनिक कालोनी में 14 साल की नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी। इस दौरान परिवार को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। किसी व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर नाबालिग की शादी की सूचना दी थी। जिसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन से तुरंत अधिकारी करमिंदर कौर, चाइल्ड हेल्प लाइन टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
मौके पर पहुंची महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर ने लड़की के परिवार को शादी स्थगित करने के लिए कहा। इस दौरान परिवार ने जानकारी दी कि बारात पहुंचने वाली हैं। बारात को रोकने के लिए कहा गया। करमिंदर कौर ने लड़की के माता पिता को नाबालिग की शादी से उसके शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों एवं कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। इसके बाद परिवार शादी स्थगित करने पर तैयार हो गया। लड़की को महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के कार्यालय में लाया गया। जहां पर परिवारजनों ने शादी न करने का शपथ पत्र दिया। साथ ही लड़की से बातचीत कर उसे बाल कल्याण समिति में पेश कर काउंसलिग करवाई गई।