हरियाणा के खांडाखेड़ी में कार्यक्रम : संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 अक्टूबर को करेंगे ‘भारत मित्र स्तंभ’ का लोकार्पण
कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई राजनीति पोस्टर व पार्टी का झंडा नहीं लगाया जाएगा।;
हिसार/ नारनौंद। हिसार जिले के गांव खांडाखेड़ी में वैदिक पथ के पथिक स्व. चौधरी मित्रसेन आर्य की याद में भारत मित्र स्तंभ का निर्माण किया गया है। उसका शिलान्यास करने के लिए आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 12 अक्टूबर को खांडाखेड़ी में पहुंचेंगे। इसके लिए तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम में योगगुरु स्वामी रामदेव भी पहुंचेंगे। इंडस शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। अढ़ाई एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट लगाया जाएगा।
कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई राजनीति पोस्टर व पार्टी का झंडा नहीं लगाया जाएगा। तीन मंच बनाए जाएंगे। मुख्य मंच पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी रामदेव, पद्मश्री सुकामा और कैप्टन रुद्रसेन बैठेंगे। दूसरे मंच पर साधु संतों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी और तीसरे मंच पर समाज के प्रमुख लोग विराजमान होंगे। गांव में पहुंचने वाले सभी सड़क मार्ग पर स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। वहीं पहले दिन आने वाले साधु संतों के लिए आवास और भोजन का प्रबंध भी किया जाएगा। पंडाल में बैठने के लिए पूर्व सैनिक, महिलाएं, गुरुकुल के छात्र व लोगों के लिए अलग-अलग बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो पार्किंग बनाई गई है ताकि बाहर से आने वाले लोग अपनी गाडि़यों की अच्छे तरीके से पार्क कर सके और ट्रैफिक व्यवस्था सही तरीके से बहाल रहे।
पंडाल में 6 एलईडी लगाई जाएंगी। उन पर लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा। भारत मित्र स्तंभ का अवलोकन करने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत जब उसके अंदर जाएंगे तो पूरे कार्यक्रम को एलईडी पर लाइव दिखा जाएगा। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से भारत मित्र स्तंभ में किसी बाहर के व्यक्ति की एंट्री नहीं हो सकेगी।