Covid Vaccination : हरियाणा में Booster Dose देने का कार्यक्रम शुरू, सीएम खट्टर ने लोगों से की अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट कर कहा है कि सभी फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं वे डाक्टर की सलाह पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।;
प्रदेश में ऑमिक्रॉन और कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते आज से (10 जनवरी) 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को कोविडरोधी टीके की बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुजुर्गों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज दी जाएगी।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट कर कहा है कि सभी फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं वे डाक्टर की सलाह पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
बता दें कि पूरे हरियाणा में किशारों को संक्रमण से बचाने के लिए 15 लाख 79 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में रविवार तक 6.04 लाख से ज्यादा किशारों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं प्रदेश में अब तक टीकाकरण की संख्या 3.68 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है।